- सैटरडे को यूओयू के सौजन्य से ऑर्गनाइज हुई वर्कशॉप

- वर्कशॉप में एक्सप‌र्ट्स ने एक्यूप्रेशर से जुड़ी दी जानकारी

DEHRADUN: घातक बीमारियों में एक्यूप्रेशर आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है। इमरजेंसी हालातों में भी एक्यूप्रेशर और एक्यूपंचर के जरिए स्थितियों पर काबू पाया जा सकता है। इतना ही नहीं एक्यूप्रेशर और एक्यूपंचर की जानकारी तमाम बीमारियों में संजीवनी साबित हो सकती है। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा इन एक्यूप्रेशर के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज हुई वर्कशॉप में एक्सप‌र्ट्स ने एक्यूप्रेशर से जुड़ी जानकारी साझा की।

एक्यूप्रेशर थेरेपीज की दी जानकारी

सैटरडे को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के लर्निग सेंटर उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ एक्यूप्रेशर में ऑर्गनाइज हुई वर्कशॉप को यूओयू देहरादून के रीजनल डायरेक्टर डा। संदीप नेगी ने इनॉगरेट किया। उन्होंने एक्यूप्रेशर टेक्निक को इजाज में कारगर बताया। संस्थान के डायरेक्टर डा। संदीप कुमार अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को एक्यूप्रेशर थेरेपीज की जानकारी दी। उन्होंने सीड्स थेरेपी, मैग्नेट थेरेपी, ट्रेडीशन चाइनीज मेडिसन (टीसीवी), इलेक्ट्रो एक्यूपंचर थेरेपी बाई डा। वॉल (ईएएम), सुजोक, एलोपेथी, योगिक और आयुर्वेदिक थेरेपीज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीर के विभिन्न बिंदुओं को दबाकर कई प्रकार की व्याधियों से तत्काल मुक्ति संभव है। इसके साथ ही स्लिप डिस्क जैसे गंभीर रोगों और पुराने रोगों से छुटकारे में भी एक्यूप्रेशर काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। इस मौके पर काफी संख्या में डिप्लोमा कोर्सेज से जुड़े स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive