एमजी रोड के बाद लाजपत राय रोड पर चला एडीए का अभियान

पार्किंग स्थलों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई

ALLAHABAD:

पार्किंग स्थलों पर कब्जा करने वालों और बिना पार्किंग के हॉस्पिटल, मॉल, शॉप के खिलाफ शुरू हुआ एडीए का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। एमजी रोड पर कार्रवाई के बाद एडीए की टीम सोमवार को लाला लाजपत राय रोड पहुंची। इलाके में अवैध कब्जा हटाने के साथ पार्किंग न होने की दशा में जय हॉस्पिटल को सील किया गया।

पटरी की दुकानें हटाई गई

सोमवार को एडीए की टीम ने त्रिपाठी चौराहा व लाजपत राय रोड पर अभियान चलाया। त्रिपाठी चौराहे पर लगी गुमटियों व चाय की दुकानों को ध्वस्त कराया गया। लाजपत राय रोड पर साइकिल ट्रैक से सटाकर रखे बांस-बल्ली पटरे को जब्त किया गया। सुरेश चंद्र जायसवाल द्वारा टीन शेड लगाकर बनाए गए रिक्शा खटाल को हटवाया गया। टीम इसी रोड के पहलवान चौराहे पर पहुंची तो वहां पटरी पर झोपड़ी बनाकर कब्जा किया गया था, उसे हटवाया गया। थोड़ा आगे बढ़ने पर मुन्ना की चाय की दुकान हटाई गई।

साइकिल ट्रैक पर गाय-भैंस

साइकिल टै्रक पर लवकुश द्वारा गाय-भैंस बांधी गई थी। उससे गंदगी फैल रही थी। पशुओं को हटवाते हुए आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।

शमन मानचित्र निस्तारित करने का निर्देश

अमिता राजवेदी द्वारा संचालित किए जा रहे आयुषी हास्पिटल की जांच की गई तो वहां पार्किंग स्थल गायब मिला। बताया गया कि नर्सिग होम का शमन मानचित्र दाखिल है। धनराशि जमा कर दी गई है। टीम आगे बढ़ी तो जय नर्सिग होम के प्रथम तल पर निर्माण कार्य चलता मिला। जांच के बाद निर्माण को सील किया गया। नर्सिग होम में पार्किंग व्यवस्था नहीं पाई गई। चंद्र हॉस्पिटल के आगे साइकिल टै्रक पर वाहन पार्क किए गए थे। चेतावनी देते हुए दाखिल शमन मानचित्र को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी व प्रवर्तन प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने किया। अभियान में अवर अभियंता प्रभुनारायण, भवन निरीक्षक शशि प्रकाश सिंह, आरएन आजाद, योगेंद्र राय, राम आधार, एसएल यादव आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive