नैनी में अपार्टमेंट, शांतिपुरम में भूखण्ड प्राप्त करने का मौका

ALLAHABAD@inext.co.n

ALLAHABAD: नोटबंदी के बीच लोगों की मनी को डायवर्ट करने के लिए एडीए ने नैनी में अपार्टमेंट और शांतिपुरम में भूखण्ड आवासीय योजना जो लांच किया था, वह उल्टा पड़ गया। नोटबंदी के प्रभाव की वजह से लोगों ने योजना में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया, जिसकी वजह से एडीए को आवेदन फार्म जमा करने की डेट एक महीने के लिए बढ़ाना पड़ा। अब लोग 31 दिसंबर तक एडीए की दोनों योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।

बढ़ा दी गयी आवेदन की डेट

16 नवंबर को एडीए ने नैनी में जाह्नवी अपार्टमेंट अफोर्डेबल आवासीय योजना और शांतिपुरम में भूखंड देने की योजना लांच की थी। जिसके लिए आवेदन करने की डेट 30 नवंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन 29 नवंबर तक बहुत ही कम आवेदन, जिसकी वजह से एडीए ने फार्म जमा करने की डेट एक महीने के लिए बढ़ा दी है। अब 31 दिसंबर तक लोग आवेदन फार्म खरीद कर जमा कर सकेंगे। नैनी में जाह्नवी अपार्टमेंट अफोर्डेबल आवासीय योजना सरल और सहज दो तरह के आवास हैं। सरल श्रेणी में 28.16 वर्ग मीटर एरिया के 48 फ्लैट सात लाख 70 हजार रुपये के रेट में और सहज श्रेणी में 35.94 वर्ग मीटर में 48 फ्लैट 12 लाख रुपये के रेट में बुक होंगे।

Posted By: Inextlive