- स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेंस में सात दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम शुरू

VARANASI

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेंस (एसएमएस) में बुधवार को पोटेंशियल एनहान्समेंट इन टीचिंग एंड लर्निग विषयक सात दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम शुरू हो गया। आईआईएम अहमदाबाद के रिटायर्ड प्रोफेसर एमआर दीक्षित ने समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केस विधि वास्तविक परिस्थितियों का सटीक विश्लेषण करती है। इसलिए यह प्रबंधन के स्टूडेंट के लिए सर्वोत्तम है। इसमें 55 प्रतिभागी शामिल हुए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे आईआईटी (बीएचयू) के प्रो। एके त्रिपाठी ने कहा कि ज्ञान का संप्रेषण, प्रसंस्करण व नए तथ्यों की उत्पत्ति करना शिक्षकों का मूल कर्तव्य है। संस्था के निदेशक प्रो। पीएन झा ने कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली बदलाव के दौर से गुजर रही है। प्रो। आलोक गार्डिया, प्रो। जीपी सिंह, प्रो। एके त्रिपाठी आदि ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। समन्वयक डॉ। अनुपम शुक्ला व डॉ। मेधा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ। एमपी सिंह, संजय गुप्ता, प्रो। संदीप सिंह, प्रो। राजकुमार सिंह आदि थे। संचालन डॉ। पल्लवी पाठक व धन्यवाद ज्ञापन डॉ। आलोक कुमार ने किया।

Posted By: Inextlive