Special occasions के लिए simple transparent lens के बजाय coloured contact lens try करें. ये आपके vision करने के साथ आपको देते हैं dramatic look.


लेंसेज में वैराइटी को देखते हुए जरूरत के मुताबिक लेंस चूज करें. इनमें इनहैंसमेंट टिंट आपकी आंखों के ओरिजिनल कलर को इनहैंस करते हैं. कलर टिंट्स आंखों के कलर को पूरी तरह चेंज कर देते हैं. आउटफिट के साथ आंखों का कलर मैच करने से आपका लुक फेक लग सकता है, इसके बजाय कॉन्टैक्ट लेंस का सिलेक्शन अपनी स्किन टोन और हेयर कलर के मुताबिक करें. आप इन ऑप्शंस पर गौर कर सकते हैं.Lens for warm skin tone अगर आपका स्किन टोन डस्की है तो आप ब्राउन, हैजल या हनी कलर के लेंस सेलेक्ट करें. ध्यान रखें कॉन्ट्रास्ट कलर के बजाय आपकी स्किन से कॉम्प्लीमेंट करने वाले कलर आपको नेचुरली ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव दिखाते हैं. Lens for medium skin tone
अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो ब्राउन, वॉइलेट, ग्रे, हनी, हैजेल या ग्रीन कलर के लेंस आपको ग्लैमरस लुक देंगे.Lens for cool skin toneफेयर स्किन है तो आप ब्ल्यू, एक्वॉ, वॉइलेट, टरक्वॉइज, सफायर और हैजल कलर्स में से कोई भी कलर चूज कर सकते हैं. ये लेंस फेयर स्किन टोन के साथ ड्रामैटिक और अपीलिंग अपीयरेंस देते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav