-शासन ने कई अधिकारियों को किया इधर से उधर

DEHRADUN: अपर सचिव पर्यटन, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला आशीष जोशी को अपर सचिव तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव (पेयजल) नमामि गंगे व परियोजना निदेशक स्वजल के पद पर तैनात किया गया है। उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह के अनुसार अपर सचिव नियोजन व गृह डा। रंजीत कुमार सिन्हा को अपर सचिव (पेयजल) नमामि गंगे तथा परियोजना निदेशक स्वजल के पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद के पद पर तैनाती दी गई है। उनके पास बाकी पदभार यथावत रहेंगे।

निधि को एचडीए की जिम्मेदारी

सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण गिरधारी सिंह रावत को वर्तमान पदभार से अवमुक्त किया गया है। उनके स्थान पर सीडीओ उत्तरकाशी निधि यादव को तैनात किया गया है। जबकि डिप्टी कलेक्टर, टिहरी गढ़वाल देवानन्द को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर, अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे ही पूर्व में प्रकाश चन्द्र की अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी के पद पर की गई तैनाती को निरस्त करते हुए सीडीओ अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया गया है। वहीं पूर्व में विनोद गिरी गोस्वामी की सीडीओ अल्मोड़ा के पद पर की गई तैनाती को निरस्त करते हुए अब अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी के पद पर तैनात किया गया है।

Posted By: Inextlive