- यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए जारी है एडमिशन प्रक्रिया

- 30 जून तक कैंडिडेट्स कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

DEHRADUN: अगर आप देश में सर्वोच्च डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल फेम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस शुरू हो चुका है। इग्नू द्वारा जुलाई-2016 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। कैंडिडेट्स 30 जून तक एडमिशन ले सकते हैं।

पूरा प्रोसेस ऑनलाइन करना मकसद

इग्नू के अंतर्गत पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स और एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी। मौजूदा स्टूडेंट्स के लिए जहां एग्जामिनेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। वहीं नए एडमिशन के लिए भी व्यवस्था ऑनलाइन होगी। इसी के तहत पहली कड़ी में एडमिशन और एग्जाम फार्म को ऑनलाइन किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी जून 2017 में होने वाले विभिन्न विषयों के टर्म एंड एग्जामिनेशन के फार्म ऑनलाइन जमा कराएगी। अभी तक एनरोल्ड स्टूडेंट्स को ऑफलाइन आवेदन करने का मौका दिया जाता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही आवेदन करने होंगे। यूनिवर्सिटी अधिकारियों की मानें तो यूनिवर्सिटी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद कैंडिडेट्स लिंक पर लॉगइन कर प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे। इतना ही नहीं लिंक पर ही स्टूडेंट्स के एग्जाम सेंटर्स आदि की जानकारी भी ऑनलाइन माध्यम से मुहैया कराई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सभी कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं। यहां अपनी पूरी डिटेल्स और ऑनलाइन फीस जमा कराएं। इसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा। ध्यान रहे कि फ्0 जून ख्0क्7 तक आवेदन खुले हुए हैं।

पीजी के इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

एमए इन साइकोलॉजी, गांधी एवं शांति अध्ययन, विकास एवं विस्तार, एजुकेशन, एंथ्रोपोलॉजी, सोशल सर्विस, डिस्टेंस एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिलोसफी, लोक प्रशासन, अनुवाद अध्ययन, सोश्योलॉजी, एमकॉम, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस, एमएससी (पोषण एवं भोजन सेवा प्रबंधन), एमएससी मैथेमेटिक्स, मास्टर ऑफ कंप्युटर एप्लीकेशन (एमसीए), रूरल डेवलपमेंट, गांधी एवं पीस स्टडी, जेंडर डेवलपमेंट, प्रौढ़ शिक्षा आदि।

यूजी कोर्सेज में एडमिशन

राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, गणित, लोक प्रशासन, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, इंग्लिश, हिन्दी, उर्दू आदि सब्जेक्ट्स में बीए, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान सब्जेक्ट्स में बीएससी के अलावा कॉमर्स, टूरिज्म लर्निग, सामाजिक कार्य तथा पुस्तकालय एवं इंफॉर्मेशन साइंस। इसके अलावा पढ़ने लिखने की क्षमता रखने वाले कैंडिडेट्स छह महीने के बीपीपी कोर्स के जरिए ग्रेजुएशन कोर्सेज में भी एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive