मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत नौ वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने कैश और लाखों रूपये कीमत का सोने और चांदी का सामान किया बरामद

एडीजी ने मेरठ पुलिस को पचास और जानसठ पुलिस को पच्चीस हजार का ईनाम देने की घोषणा की

Meerut। मेरठ और मुजफ्फरनगर में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है। यह बदमाश सर्राफा व्यापारी, पेट्रोल पंप और बैंक से कैश लेकर बाहर निकलने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि चार बदमाश मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किए है, जबकि दो बदमाश जानसठ पुलिस ने गिरफ्तार किए है। दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। चोरी और लूट की सेंट्रो और दो बाइक बरामद की गई है। इसके अलावा काफी संख्या में ज्वैलरी और कैश बरामद किया गया है।

इन घटनाओं का हुआ खुलासा

19 जनवरी 2020 को मवाना के कल्याण सिंह मोहल्ले के डेंटल क्लीनिक के संचालक मुकेश की मोटर साइकिल चोरी की गई थी। इस बाइक का उपयोग यह गिरोह लूट की वारदात में करने वाला था।

15 जनवरी 2020 की दोपहर एक बजे मुत्थूट फाइनेंस कंपनी के एजेंट सतीश शर्मा से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 46 हजार 800 रूपए नकदी लूट ली थी।

12 जनवरी 2020 मुजफ्फरनगर के कस्बा जानसठ में दो अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने जगत सिंह उर्फ बल्लू सुनार की दुकान में ज्वैलरी दुकान से लाखों रूपये की चांदी व सोने के आभूषण लूटे थे।

11 जनवरी 2020 को मवाना कस्बे में अग्रेंजी शराब की दुकान पर पिस्टल से फायर कर लूटपाट करने का प्रयास।

1 जनवरी 2020 को परीक्षितगढ़ में कपिल सैनी निवासी गांव पूठी की दुकान से 65 ग्राम सोने के जेवरात व 2 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण आदि चोरी।

30 दिसंबर 2019 को इस गिरोह के द्वारा फलावदा कस्बे के नेडू रोड स्थित सोनू ट्रैडिक कंपनी के मालिक सुनील कुमार सैनी से रूपयों से भरा थैला लूट लिया।

5 दिसंबर 2019 को कूकड़ा मंडी मुजफ्फरनगर में अपनी फर्म पर बैठे व्यापारी प्रवीण कंसल निवासी-भरतिया कालोनी से 68,000 रूपये लूट लिए।

8 नवंबर 2019 को हस्तिनापुर के गांव एंची खुर्द के सिद्धबली पेट्रोल पम्प पर दो अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने मैनेजर एवं सेल्समैन को बंधक बनाकर 37,000 रूपयें एवं मोबाइल लूट लिया।

17 अक्टूबर 2019 को बदमाशों ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे में अजीत सिंह निवासी चूडियाला से कॉपरेशन बैंक से बाहर 50 हजार रूपये लूट लिए।

ये हुए गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने इनको पकड़ा

1. सलमान उर्फ राजा पुत्र रशिद निवासी कस्बा व थाना इंचौली मेरठ। 50 हजार का ईनामी

2. विशाल पुत्र संजीव निवासी मोहल्ला राजा दरवाजा थाना परीक्षितगढ मेरठ।

3. हारून पुत्र मंगी खां निवासी-गांव खरदौनी थाना इंचौली मेरठ।

4. सुल्तान पुत्र करतारे निवासी गांव जेई बक्सर थाना भावनपुर मेरठ।

जानसठ पुलिस ने पकड़े

1. आजाद उर्फ आबाद पुत्र नजर मोहम्मद निवासी गांव खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ।

2. सुधांशु पुत्र गोपाल उर्फ बोने निवासी मोहल्ला कस्यावान थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।

फरार चल रहे बदमाश

1. चांद उर्फ काले पुत्र सत्तार निवासी-मोहल्ला अंबेडकर कालोनी कस्बा व थाना परीक्षितगढ मेरठ। 25 हजार का ईनाम

2. अंकुश पुत्र ओमप्रकाश निवासी- मोहल्ला पूठी दरवाजा थाना परीक्षितगढ मेरठ।

बरामदगी

20,000 नकदी

100 ग्राम सोना (कीमत करीब 40,00,000 रुपये)।

5 किलो चांदी

दो अपाचे बाइक

नीले रंग की सेंट्रो।

एक पिस्टल .32 बोर, 6 कारतूस।

दो तमंचे 315 बोर, 9 कारतूस।

घटना में लूटे गए दो मोबाइल।

एक बैग।

Posted By: Inextlive