Adipurush Movie Review: मूवी देखने के बाद कई लोगों सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ को फिल्म काफी पसंद आई वहीं कुछ को फिल्म देख काफी निराशा हुई। आइए फटाफट से देखते है ऑडियंस के रिएक्शन...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Adipurush Movie Review: लंबे चौड़े इंतजार के बाद इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज हो चुकी है। आज यानी 16 जून को बॉलीवुड फिल्म 'आदिपुरुष' थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म में एक्टर प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह भी लीड रोल में हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही कई बार अलग अलग कारणों से सुर्खियों में आ चुकी है। बात करें फिल्म के रिव्यू की तो मूवी देखने के बाद कई लोगों सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ को फिल्म काफी पसंद आई वहीं कुछ को फिल्म देख काफी निराशा हुई। आइए फटाफट से देखते है ऑडियंस के रिएक्शन।

When A Normal General Audience Watching #Adipurush Without Any Bad Intensions Then This Is The Review 👇#Prabhas pic.twitter.com/81We6rBb16

— North Prabhas FC (@NorthPrabhasFC) June 16, 2023


इस वीडियो में थिएटर्स से बाहर निकलने के बाद महिला फिल्म की तारीफ कर रही हैं। उनका कहना है कि हमें अपने कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए इस फिल्म को देखना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने रामानंद सागर की रामायण से तुलना करते हुए इस फिल्म को उतना ही अच्छा बताया।

After watching visuals coming out of #Adipurush , My respect for Ramananda sagae has gone up 100x,26 years ago, without any technology and limited resources, he created magic, absolute magic which even after so many years remains unmatched.
This is pathetic. pic.twitter.com/AuSX9sCmNr

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 16, 2023
एक यूजर ने इस फोटो को पेस्ट करते हुए लिखा कि, आदिपुरुष के सीन को देखने के बाद, रामानंद सागर की रामायण के प्रति मेरा सम्मान 100 गुना और बढ़ गया है। उन्होंने 26 साल पहले बिना किसी टेक्नोलाजी, सीमित संसाधनों, अपने जादू से जो बनाया वो इतने सालों के बाद आज भी बेजोड़ है।

#Ravan Look is to disappointing 🥺!!#AdipurushOnJune16th #Adipurush #AdipurushIn3D #Prabhas #SaifAliKhan #KritiSanon #SunnySingh #OmRaut pic.twitter.com/xtDKHA8CTs

— Movies wallah (@Movies_Wallah) June 16, 2023
वहीं एक अन्य यूजर ने रावण का रोल प्ले कर रहे सैफ अली की फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, रावण का लुक काफी निराश करने वाला है।

#Adipurush - Average First half and Worst second half👎
Bad VFX & execution !!
One of the worst theatrical experience in recent times🤕#ABRatings - 2.25/5 pic.twitter.com/VNonuv2T6S

— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) June 16, 2023

एक अन्य ने लिखा कि, फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट हाफ औसत था। वहीं फिल्म का सेकेंड हाफ काफी ज्यादा खराब था। इसके अलावा फिल्म में खराब वीएफएक्स और उससे भी ज्यादा खराब एगजिक्यूशन। ये मेरा हाल के दिनों में सबसे खराब थिएटर एक्सपीरिएंस में से एक है।

Did you notice any difference??😂😂
Close enough#AdipurushOnJune16 #AdipurushReview #Adipurush #Prabhas pic.twitter.com/GXKRTEg2vi

— SRK Ki Sherni🦁🏴☠️ (@SrkSherni_02) June 16, 2023

वहीं एक अन्य यूजर ने प्रभास की फोटो और एक बाबा की फोटो शेयर की। उसने इसे कैप्शन करते हुए लिखा कि, क्या आप लोग इन फोटो में कोई अंतर देख सकते है?

Posted By: Anjali Yadav