अपनी शर्तों पर जीने और काम करने वाली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अदिति राव हैदरी हिंदी फिल्‍मी दुनिया की तमाम हिराईनों की तरह हाईऐस्‍ट पेड एक्‍ट्रेस बनने की दौड़ में नहीं हैं। उनके लिए तो सफलता का पैमाना ही कुछ और है जो वाकई शानदार है।

कानपुर। क्लास फाइव में पढ़ने के दौरान ही अपने सीनियर बच्चे द्वारा पहला लव लेटर पाने वाली क्यूट और बोल्ड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लिए सफलता कुछ और ही है। साल 2006 में मलयालम मूवी 'प्रजापति' से फिल्मी दुनिया कदम रखने वाली क्यूट और बोल्ड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 'दिल्ली 6' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म पाने के लिए किसी भी तरह के कॉम्प्रोमाइज को एक्सेप्ट न करने वाली अदिति के लिए फिल्मों का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा।

शुरुआती फिल्म के ऑडीशन में अंजान व्यक्ति के साथ देना पड़ा इंटीमेट सीन
एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑर्गनाइज किए गए एक टॉक शो पर अदिति ने अपनी जिंदगी और करियर के बारे में बहुत कुछ ऐसा बताया, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अदिति के हवाले से आईएएनएस ने बताया कि दरअसल वो अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'ये साली जिंदगी' का ऑडीशन देने पहुंचीं थीं। वहां पहुंचकर उन्हें पता चला कि उन्हें एक अंजान शख्स के साथ इंटीमेट सीन प्ले करना है। वैसे बता दें कि उनके सामने फिल्म का जो एक्टर था, उसका नाम है अरुणोदय सिंह। अदिति के मुताबिक, हालांकि वो बहुत ही जेंटल स्वभाव के हैं, इस कारण वो ऑडीशन और उनके साथ वो फिल्म करना अच्छा अनुभव रहा।


काम्प्रोमाइज न करना पड़ा भारी, 3 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा
मिड डे की खबर के मुताबिक एक इंटरव्यू में अदिति ने बताया था कि फिल्मों में मेरे स्ट्रगल के दौर में एक ऐसा वक्त आया, जब मेरे पास एक साथ तीन फिल्मों की एक डील आई। मैं बहुत खुश थी, लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए मुझे मेरा आत्मसम्मान छोड़ना होगा। मुझे ऐसा मंजूर नहीं था, तो मैने उस बड़े फिल्म प्रोजेक्ट को छोड़ दिया, लेकिन अपने सम्मान के साथ समझौता नहीं किया। इसलिए तो अदिति औरों से जुदा हैं। यही नहीं उनके लिए सफलता का मतलब भी सबसे खास है।

आइकॉनिक फिल्मेकर्स की मूवी में अहम रोल निभाना है सबसे बड़ी सफलता
जब अदिति से यह पूछा गया कि उनके लिए सफलता के असली मायने क्या हैं। तो उन्होंने कहा कि सफलता हर किसी के अलग नजरिए पर डिपेंड करती है। किसी के लिए फिल्मी दुनिया की हाईऐस्ट पेड एक्ट्रेस बनना सफलता है, तो किसी के लिए सबसे ज्यादा अवार्ड जीतना, तो किसी के लिए सबसे ज्यादा फिल्में करना सफलता है। पर मेरे लिए बड़ी सफलता यह है कि जब फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े शोमैन मुझ पर यकीन करके मुझे कोई बेहतरीन किरदार निभाने को देते हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra