Aditi Rao Hydari in Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से रोज कई सेलेब्स की तस्वीरें सामने आती हैं। वहीं बात करें बाॅलीवुड सेलेब्स की तो ऐश्वर्या राय बच्चन उर्वशी रौतेला कियारा आडवाणी और जैकलीन फर्नांडीज के बाद अब अदिती राव हैदरी ने कान्स की रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Aditi Rao Hydari Cannes Look: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स 2024 की शुरुआत 14 मई को हुई, जो कल 25 मई को खत्म होगा। 77वें कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक सेलेब्स ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इसी बीच अब एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने भी इस साल कान्स के रेड कार्पेट को अपनी खूबसूरती से रौशन किया। एक्ट्रेस जैसे ही ब्लैक एंड व्हाइट गाउन के साथ कैमरे के सामने आई, हर किसी की निगाहें उन पर टिक गई। एक्ट्रेस की इस डिजाइनर ड्रेस ने हर किसी को अपना दिवाना बना लिया है।

अदिति राव हैदरी ने किया गजगामिनी वॉक
अदिति राव हैदरी ने कान्स की रेड कार्पेट में उतरन से पहले प्रांस की सड़कों पर अपनी गजगामिनी वॉक की। ये वहीं वॅाक है जिसे फिल्म हीरामंडी में देखने के बाद से हर कोई उनके कैरेक्टर बिब्बो जान का दिवाना हो गया है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

Posted By: Anjali Yadav