हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलंग' को लेकर अभिनेता आदित्य रॉय कपूर कहते हैं कि अब आडियंस का नजरिया बदल चुका है। उन्हें खुशी है फैंस एक्टर को ग्रे रोल में देख रहे हैं।

मुंबई (मिड-डे)। अब जब मलंग की कमाई 50 करोड़ रुपए को छूने वाली है तो आदित्य रॉय कपूर राहत की सांस ले सकते हैं। बॉक्स ऑफिस की कामयाबी को किनारे रखते हुए आदित्य को खुशी है कि इस एक्शन मूवी ने उन्हें एक 'ग्रे' किरदार एक्सप्लोर करने का मौका दिया, जिसके चलते वह 'लवर-ब्वॉय' वाले रोल्स से बाहर आ सके। इस एक्टर के मुताबिक, 'इस मूवी ने मुझे मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है। इसने मुझे लेकर ऑडियंस का नजरिया बदला है। मुझे एक्शन स्पेस में भी एक्सेप्ट किया गया है। मेरे लिए यह बड़ी बात है क्योंकि मैं एक्शन मूवीज देखकर ही बड़ा हुआ हूं।'

'हम खुद को रिपीट नहीं करना चाहते थे'

आदित्य का कहना है कि मोहित सूरी उनकी जोड़ी की आखिरी मूवी आशिकी 2 (2013) के बाद ऑडियंस को एकदम अलग एक्सपीरियंस देना चाहते थे। वह कहते हैं, 'मोहित और मुझे पता था कि हम आशिकी के जादू से ऊपर नहीं जा सकते थे इसलिए हम खुद को रिपीट नहीं करना चाहते।' आदित्य आने वाले सालों को लेकर भी काफी उम्मीद लगाए हैं, उन्हें अनुराग बसु की लूडो और सड़क 2 की रिलीज का इंतजार है। उन्होंने बताया, 'दो साल में एक मूवी के बाद इस साल तीन रिलीज के साथ मैंने काफी लंबा सफर तय किया है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari