शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते व शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे इस बार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आज नामांकन से पहले उनके रोड शो में भारी भीड़ रही। ठाकरे परिवार से पहली बार कोई लड़ रहा चुनाव है।

मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मैदान में उतरने जा रहे हैं। आज अादित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करने से पहले एक बड़े रोड शो को लीड किया। इसमें शिवसेना समर्थकों की काफी भीड़ दिखी।

Maharashtra: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray on his way to the office of Returning Officer to file nomination from the Worli Assembly constituency in Mumbai for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/rB15SIIvax

— ANI (@ANI) October 3, 2019


ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य

अादित्य ने एक खुली गाड़ी के ऊपर खड़े होकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। इस दाैरान उनकी नामांकन रैली वर्ली की जिन सड़कों से होकर निकली वहां पर आदित्य ठाकरे का नाम गूंज रहा था। उत्साही शिवसेना समर्थक ढोल की थाप पर थिरकते और पूरे रास्ते में पार्टी के झंडे लहराते दिखे। आदित्य ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य हैं।

🙏🏻 pic.twitter.com/uYgWnrnf1p

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 3, 2019


आदित्य ने शेयर की दादा बाल ठाकरे की पिक्चर
एएनआई से बात करते हुए अादित्य ने कहा, मैं खुश हूं। लोगों का समर्थन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।अादित्य ठाकरे की नामांकन रैली में भाजपा और अन्य एनडीए-सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के झंडे भी दिखे। नामांकन से पहले अादित्य ने अपने दादा और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पिक्चर सामने झुकते हुए पिक्चर ट्वीट की।

नवरात्रोत्सवानिमित्त आज वरळी कोळीवाडयातील गोल्फादेवीला तळीभंडारा करून आशीर्वाद घेतले. त्याचबरोबर कोळीवाड्यातील सर्व देवींचे दर्शन घेऊन, निवडणुकीच्या प्रचाराचा शुभारंभ केला. pic.twitter.com/23xKDC84bA

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 2, 2019
जूनियर ठाकरे वर्ली सीट से मैदान में उतारे गए
बता दें शिवसेना ने जूनियर ठाकरे को वर्ली सीट से मैदान में उतारा है जो वर्तमान में पार्टी नेता सुशील शिंदे के पास है। शिवसेना और भाजपा संयुक्त रूप से यहां विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जो 21 अक्टूबर को होने वाले हैं।  आदित्य ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन व आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन पाने के लिए राज्य में 'जन आशीर्वाद यात्रा' की।

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra