- गंगा घाट जाने वाले शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर होगा सर्वे

- भवन स्वामियों की राय लेकर एक रंग में कराए जाएंगे सभी भवन

- पर्यटन बंधु के सुझाव पर कमिश्नर ने दिए वीडीए को आदेश

घाटों की तरह ही वाराणसी के घाटों तक जाने वाले प्रमुख मार्गो की रंगत भी जल्द ही एक ही होगी। गंगा घाट तक जाने वाले सभी रास्तों पर वीडीए जल्द ही सर्वे कर रिपोर्ट देगा। इसके बाद भवनों को एक रंग में रंगने की शुरुआत की जाएगी। पर्यटन बंधु और क्षेत्रीय लोगों के सुझाव पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस दिशा में पहल की है।

बढ़ेगी रास्तों की सुंदरता

योजना के मुताबिक, घाट तक जाने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर भवनों और दुकानों को एक ही रंग में रंगा जाएगा। इससे आने वाले टूरिस्ट्स को रास्ता तलाशने में आसानी तो होगी ही, शहरी क्षेत्र की भव्यता और सुंदरता में भी इजाफा होगा। हृदय योजना के तहत सभी रास्तों पर लग रहीं हेरीटेज लाइटें और इंटरलॉकिंग भी इन पर चार चांद लगाएंगी।

भवन मालिकों से लेंगे मंजूरी

योजना के मुताबिक, प्रमुख मार्गो का सर्वे कर वीडीए भवन स्वामियों को चिह्नित करेगा। इसके बाद उनसे मंजूरी ली जाएगी कि भवनों को एक रंग में रंगा जा सकें। यह काम वह खुद भी करा सकेंगे और उनकी अनुमति पर वीडीए उनके खर्च पर यह काम कराएगा।

यह हैं घाट जाने वाले प्रमुख मार्ग

- अस्सी चौराहे से अस्सी घाट

- अस्सी से तुलसी घाट

- सोनारपुरा से केदार घाट और हनुमान घाट

- गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट

- बांसफाटक से भोंसले घाट

- मैदागिन से ब्रह्मा घाट और गायघाट

- आदमपुर से भैंसासुर घाट

Posted By: Inextlive