- सुबह से ही फील्ड में आ गए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी

- सुरक्षा के लिए तीन सेक्टर, छह जोन में बांटा गया था शहर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

शहर में बकरीद को लेकर दिनभर पुलिस की मुस्तैदी बनी रही। सोमवार सुबह नमाज शुरू होने से लेकर त्योहार खत्म होने तक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर रहे। तीन जोन और सात सेक्टर में बंटे शहर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी और सीओ ने संभाली। आठ बड़े मस्जिदों के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगहबानी हुई। वहीं ड्रोन कैमरे से पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता, एसपी सिटी डॉ.कौस्तुभ, एएसपी रोहन प्रमोद बोत्रे सहित अन्य अधिकारी मूवमेंट में बने रहे। एसएसपी ने बताया कि सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा मौजूद रही।

आधी रात से दोपहर बाद तक डटी रही फोर्स

बकरीद पर किसी तरह की गड़बड़ी से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर में ड्यूटी पर पुलिस कर्मचारी रविवार रात ही ड्यूटी स्थल पर पहुंच गए। सोमवार दोपहर बाद तक पुलिस कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंटस पर डटे रहे। मौसम साफ होने से सुरक्षा व्यवस्था संभालने में कोई प्रॉब्लम नहीं आई। एडीजी दावा शेरपा, आईजी जय नारायण सिंह, एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता, एसपी सिटी डॉ। कौस्तुभ सहित अन्य अधिकारियों ने पूरी नजर रखी। बकरीद और सावन का अंतिम सोमवार होने से पुलिस अधिकारी टेंशन में थे। लेकिन सकुशल त्योहार निपटने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एसएसपी ने बताया कि कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली। 15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिस टीम प्रापर चेकिंग करके संदिग्धों पर नजर रखेगी।

Posted By: Inextlive