शहर के कई इलाकों में सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

एसएसपी और एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी लेते रहे जायजा

Meerut । जुमे की नमाज को लेकर शहर भर में अलर्ट देखने को मिला। भूमिया पुल, हापुड़ अड्डा, ईदगाह समेत सभी मुख्य जगह पर पीएसी के साथ-साथ आरएएफ और थानों का फोर्स भी तैनात किया गया था। जुमे की नमाज अदा होने के बाद भी शाम तक फोर्स तैनात रहा। इस दौरान अधिकारी भी संवेदनशील और अति संवेदनशील एरिया में नजर बनाए हुए थे। जगह-जगह राउंड भी ले रहे थे।

सुबह से ही अलर्ट था फोर्स

अयोध्या फैसला आने के बाद पहली जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट देखने को मिला। हापुड़ अड्डे पर चार आरएएफ की गाडि़यां तैनात थी, इसके अलावा पीएसी बल और थानों का पुलिस भूमिया पुल पर तैनात किया गया था। कोतवाली, लालकुर्ती, लिसाड़ी गेट समेत सभी एरिया में पुलिस अलर्ट देखने को मिली। एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी सुबह से ही जगह-जगह राउंड लेकर जायजा ले रहे थे। सभी सर्किल के सीओ और थानेदार की भी डयूटी लगाई गई थी।

इंटेलीजेंस भी रही अलर्ट

जुमे की नमाज को लेकर एसएसपी और आईजी के आदेश पर इंटेलीजेंस भी अलर्ट देखने को मिली। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में इंटेलीजेंस अलर्ट थी, जो अधिकारियों को पल-पल का अपडेट भी दे रही थी।

जुमे की नमाज को लेकर शहर में पीएसी और आरएएफ के साथ-साथ पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

डॉ। अखिलेश नारायण सिंह

एसपी सिटी

Posted By: Inextlive