-जोसा ने तीसरी बार जारी किया शिड्यूल

-बुधवार को जारी किया गया एडवांस का रिजल्ट

PATNA: बुधवार को सीबीएसई की ओर से आईआईटी एडवांस की रैंक जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के च्वॉइस फिलिंग के लिए लिंक खोल दिया गया है। पांच जुलाई तक स्टूडेंट्स च्वाइस फिल कर पाएंगे। एनआईटी पटना स्थित कंप्यूटर सेंटर में स्टूडेंट्स के हेल्प के हेल्प लाइन खोला गया है। हेल्प लाइन में स्टूडेंट्स को च्वाइस फिलिंग के लिए फ्फ् सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। एनआईटी पटना स्थित काउंसिलिंग सेंटर के इंजार्ज सह डीन प्रो एसके वर्मा ने बताया कि कैंपस में स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए एनआईटी की ओर से फैक्लटीज एवं स्टॉफ लगातार सपोर्ट कर रहे हैं।

पांच तक स्टूडेंट्स भर पाएंगे च्वॉइस

जोसा की ओर से सभी 87 प्रीमियर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग का काम पांच जुलाई तक चलेगा। एडवांस क्लीयर करने वालों स्टूडेंट्स भ्ब्8 ऑपसन फिल कर सकते हैं। वहीं, मेंस क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स फ्म्7 ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। ये सभी ऑप्सन को चेंज करने, व्यू करने व डीलिट करने का ऑप्सन स्टूडेंट्स के पास पांच जुलाई तक मिलेगा।

ये डॉक्यूमेंट्स साथ लाएं

-प्रोविजनल शीट अलाटमेंट लेटर

-ऑरिजनल एडमिट कार्ड ऑफ जेईई मेन-ख्0क्भ्

-जेईमेन एडमिशन फार्म में इस्तेमाल की गई एक फोटो

-स्कोर कार्ड ऑफ जेईई मेन

-फोटो आईडी कार्ड

- प्लस टू एडमिट कार्ड

-मेडिकल रिपोर्ट ऑन जोसा वेबसाइट

- ऐज प्रूफ के दसवीं बोर्ड मा‌र्क्सशीट

-प्लस टू मा‌र्क्सशीट

-कैटेगरी सर्टिफिकेट

-विकलांग होने की स्थिति में पीडब्यूडी सर्टिफिकेट

- सभी डॉक्यूमेंट का सेल्फ अस्टेस्टेड कॉपी का एक सेट

न्यू एडमिशन शिड्यूल

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एण्ड च्वाइस फिलिंग :क्-भ् जुलाई

डिस्प्ले ऑफ मॉक सीट अलोकेशन: ब् जुलाई

फस्ट राउंड सीट अलोकेशन: 7 जुलाई

फस्ट राउंड सीट एक्सपेटेंस : 8-क्ख् जुलाई

सेकेंड राउंड सीट अलोकेशन: क्फ्

जुलाई

सेकेंड राउंड सीट एक्सपेटेंस : क्ब्-क्7 जुलाई

थर्ड राउंड सीट अलोकेशन: क्8 जुलाई

थर्ड राउंड सीट एक्सपटेंस : क्9-ख्क्

जुलाई

फोर्थ राउंड सीट अलोकेशन: ख्ख् जुलाई

फोर्थ राउंड सीट एक्सपटेंस :ख्फ्-ख्म्

जुलाई

ऑन लाइन फिजिकल रिपोर्टिग एट अलॉटेड कैंपस:ख्फ्-ख्म्

जुलाई

न्यू एकेडमिक सेशन: ख्7 जुलाई

Posted By: Inextlive