इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल ने शनिवार को घोषित किया पांच वर्षीय बीएएलएलबी व त्रिवर्षीय कोर्स एलएलबी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र में दाखिले हुई प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट निकालने का सिलसिला तेज हो गया है. विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल ने शनिवार को पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीएएलएलबी और त्रिवर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा सहित कई अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया. खास बात रही कि पांच वर्षीय बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा के घोषित रिजल्ट में टॉप थ्री में ग‌र्ल्स ने बाजी मारी है. एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. मनमोहन कृष्णा ने बताया कि सभी रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

एक नजर में रिजल्ट की खास बातें

पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए एलएलबी में टॉप थ्री पोजीशन पर ग‌र्ल्स रही तो देवयानी गुप्ता ने एमकॉम प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है.

एलएलएम प्रवेश परीक्षा में भी ग‌र्ल्स हर्षिता प्रकाश ने टॉप किया है.

त्रिवर्षीय कोर्स एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में भी ओबीसी कैटेगरी की अंजू बघेल टॉपर रही.

पांच वर्षीय बीएएलएलबी का रिजल्ट

फस्र्ट : रितिका सिंह, 214 अंक

सेकंड : अदिति मिश्रा, 212 अंक

थर्ड : काव्या अरोड़ा, 210 अंक

ओबीसी कैटेगरी : विजप्रीत पाल, 200 अंक

एससी कैटेगरी : बीडी राव कुंदन, 188 अंक

एसटी कैटेगरी : पंकज कुमार, 148 अंक

एमकॉम प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

फ‌र्स्ट : देवयानी गुप्ता, 200 अंक

सेकंड : आकाश गुप्ता, 196 अंक

थर्ड : प्रज्ञा तिवारी, 190 अंक

ओबीसी कैटेगरी : आकाश गुप्ता, 196 अंक

एससी कैटेगरी : रितिक, 158 अंक

एसटी कैटेगरी : संजय शाह, 124 अंक

एलएलएम प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

फ‌र्स्ट : हर्षिता प्रकाश, 230 अंक

सेकंड : अंकित पाल, 220 अंक

थर्ड : आकृति प्रकाश, 218:5 अंक

ओबीसी कैटेगरी : अंकित पाल, 220 अंक

एससी कैटेगरी : आदित्य कुमार, 176 अंक

एसटी कैटेगरी : हिमालय गोंड, 153 अंक

त्रिवर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा रिजल्ट

फ‌र्स्ट : अंजू बघेल, 210 अंक

सेकंड : सुभाष मिश्रा, 204 अंक

थर्ड : कमल देव पांडेय, 200 अंक

ओबीसी कैटेगरी : अंजू बघेल, 210 अंक

एससी कैटेगरी : रितेश कुमार, 186 अंक

एसटी कैटेगरी : कुमारी शिवांगी, 184 अंक

एलएलबी व एमकॉम प्रवेश परीक्षा सहित कुल चार परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है. एक सप्ताह के भीतर संबंधित कोर्सो के चेयरमैन द्वारा काउंसिलिंग और कट ऑफ की डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

प्रो. मनमोहन कृष्णा,

निदेशक एडमिशन सेल

Posted By: Vijay Pandey