CHAIBASA: टाटा कॉलेज में नामांकन फीस में बढ़ोत्तरी किये जाने से छात्रों में रोष हैं। छात्र महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध एक आंदोलन करने की रणनीति भी तैयारी में जुट गये हैं। इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल सुरेश सावैयां के नेतृत्व में शुक्रवार को टाटा कॉलेज की प्राचार्या कस्तुरी बोयपाई से मिलने पहुंचा। छात्रों का कहना था कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आई, आईएससी एवं बीए, बीएससी में नामांकन फीस में अत्याधिक वृद्धि की गयी है। छात्रों ने प्राचार्या से यह जानना चाहता है कि एसटी, एससी और ओबीसी का फीस भी सामान्य छात्रों के बराबर लिया जा रहा है। इसपर प्राचार्या ने स्पष्ट जवाब नहीं दे पायी। इससे नाराज होकर छात्रों ने जब तक स्पष्ट रूप से इसका जवाब नहीं मिल पाता है तब तक बीए, बीएससी का नामांकन प्रक्रिया बंद रखने को कहा। 27 जून को झारखंड एकेडमिक परिषद रांची के अध्यक्ष और कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलेंगे। प्रतिनिधि मंडल में रेनसो तामसोय, प्रवीण ¨पगुवा, आलोक बिरूली, राजेश पाट¨पगुवा, राजू गागराई, विष्णु गागराई, कार्तिक महतो, पप्पू सावैयां आदि मौजूद थे।

--------------

दो पक्षों में जमकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

CHAIBASA: मंझारी थाना क्षेत्र के भरभरिया गांव के टोला मेवलालबासा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष से मंझारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एक पक्ष से मेवलालबासा निवासी सवित्री देवी ने सुनीता देवी, ललिता देवी, हर्षमती देवी, प्रेम उर्फ कोंदा के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं दूसरे पक्ष से कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के सेड़बींजा गांव निवासी सुनीता देवी ने भरभरिया गांव के टोला मेवलालबासा के रामेश्वर पान, डाडियो देवी, देवेंद्र पान, सुरकेई पान, सुषमा कुमारी, टांटू पान, हुरदे पान, देवकी कुमारी, मोहिनी कुमारी एवं सुमति कुमारी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Posted By: Inextlive