विभिन्न तरह की इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग में जा रहे पैरेंट्स

- जीके व पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट की किताबों की सेल भी बढ़ी

Meerut। अपने नन्हे-मुन्ने के एडमिशन के लिए पैरेंट्स ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जहां पैरेंट्स स्कूलों से संपर्क कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पैरेंट्स कोचिंग ज्वाइन कर मानसिक रूप से तैयार भी हो रहे हैं। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि एडमिशन के लिए पैरेंट्स का कोई हार्ड इंटरव्यू नहीं होता है बस कुछ बेसिक जानकारी के बारे में ही सवाल-जवाब होते हैं।

किताबों की सेल बढ़ी

निंबस बुक्स के संचालक रामकुमार ने बताया कि इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट से जुड़ी बुक्स की बिक्री बढ़ गई है। सुभाष बाजार स्थित दीपक बुक स्टॉल के संचालक दीपक सिंह ने बताया कि बुक्स में करंट अफेयर्स की भी डिमांड है।

मदर्स के लिए चल रहे अलग बैच

कुछ पेरेंट्स ने इंटरव्यू की तैयारी व पर्सनॉलिटी इंप्रूव के लिए कोचिंग क्लास भी ज्वाइन की है। विभिन्न इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग जैसे हावर्ड इंग्लिश स्पीकिंग, अमेरिकन इंग्लिश स्पीकिंग, आई स्पिक इंग्लिश स्पीकिंग एंड पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट सेंटर में एडमिशन ले रही हैं। शैफर्ड इंस्टीट्यूट संचालक वरुण बताते हैं कि मदर्स के लिए अलग से बैच चल रहा है। वी क्लासिस के विवेक बताते हैं उनके यहां तीन बैच ऐसे है जिनमें मदर्स ही इंग्लिश सीख रही हैं।

वर्जन

कई स्थितियों में पैरेंट्स डिप्रेशन में चले जाते हैं। कभी कभार पैरेंट्स को गिल्ट फिलिंग होती है। खासकर जिनकी इमेज सोसाइटी में बहुत अच्छी हो। ऐसे पैरेंट्स की इमेज पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

-डॉ। अनिता मॉरल, मनोवैज्ञानिक

आजकल पैरेंट्स को बच्चों के एडमिशन की टेंशन है। वह किसी नामचीन स्कूल में एडमिशन कराने के चक्कर में इतने चिंतित हो जाते हैं कि डिप्रेशन तक के शिकार हो जाते हैं।

-डॉ। पूनम देवदत्त, मनोचिकित्सक

------------

कर रहे हैं तैयारियां

मैनें पिछले साल भी अपने पोते के लिए इंटरव्यू दिया था। इसबार मेरी पोती का एडमिशन होना है, उसके लिए तैयारी कर रहा हूं। मैने इसके लिए कुछ बुक्स खरीदी हैं।

विनेश तोमर,

स्कूलों में बच्चों का एडमिशन कराना है। पिछले साल बेटे के लिए इंटरव्यू दिया था, अब बेटी के लिए इंटरव्यू देना है।

दिव्या

-------------

क्या कहते हैं स्कूल

स्कूलों में कोई भारी भरकम इंटरव्यू नहीं होता है, बेसिक व नॉर्मल सवाल किए जाते हैं। इसे इंटरव्यू नहीं कह सकते हैं।

राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव

पैरेंट्स से इतने मुश्किल सवाल नहीं पूछे जाते हैं, उनसे सामान्य सवाल होते है वो भी बेसिक जानकारी के लिए।

मधु सिरोही, प्रिंसिपल, एमपीजीएस स्कूल

हमारे स्कूल में इंटरव्यू नहीं लिया जाता है, पैरेंट्स से कुछ आसान से सवाल होते हैं, जिसके वो आसानी से जवाब भी दे सकते हैं।

प्रेम मेहता, प्रिंसिपल सिटी वोकेशनल

--------------

कहां कब होंगे एडमिशन

- सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु

- शांति निकेतन व सेंट जेवियर्स ग‌र्ल्स स्कूल में दाखिले 13 से ऑनलाइन शुरू

- दिल्ली पब्लिक स्कूल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक दिसम्बर से शुरु हो चुकी है।

- दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल में प्री नर्सरी व नर्सरी व केजी व एक के लिए 12 दिसम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरु

- ट्रांसलेम एकेडमी में रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं

- सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में छह व सात को रजिस्ट्रेशन

Posted By: Inextlive