आइसीएसई स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए 29 एवं 30 मई को काउंटर पर फॉर्म मिलेंगे

PATNA: नॉट्रेडेम एकेडमी में आइसीएसई के स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए ख्9 एवं फ्0 मई को काउंटर पर फॉर्म मिलेंगे। फार्म के लिए स्टूडेंट्स को 8:फ्0-क्ख्:फ्0 बजे के बीच सात सौ रुपए के भुगतान पर फार्म मिलेगा। एग्जाम फ्क् मई को सुबह 8:फ्0-क्0.00 बजे होगा। एग्जाम के दिन रिपोर्टिग टाइम आठ बजे होगा। रिजल्ट एक जून को दोपहर बारह बजे आयेगा। साइंस में पीसीबी एवं पीसीएम ग्रुप के लिए साइंस, मैथ व इंग्लिश में 90 परसेंट मा‌र्क्स होना चाहिए। कॉमर्स में मैथ व इंग्लिश में 8भ् परसेंट एवं एग्रीगेट में 7भ् परसेंट होना चाहिए। आ‌र्ट्स में 7भ् परसेंट मा‌र्क्स इंग्लिश, हिस्ट्री एवं सिविक्स में हो एवं 70 परसेंट एग्रीगेट में होना चाहिए। इसके अलावा जो स्टूडेंट मैथ रखेंगे, उन्हें मैथ में 80 परसेंट मा‌र्क्स होना चाहिए।

नॉन नॉट्रेडेम एकेडमी के स्टूडेंट्स के लिए

साइंस के पीसीएम व पीसीबी ग्रपु के स्टूडेंट्स के लिए ए वन इन मैथ, साइंस एवं इंग्लिश हो एवं एग्रीगेट क्0 सीजीपीए स्कोर होना चाहिए। कॉमर्स के लिए ए वन इन मैथन एण्ड इंग्लिश विद 9.म् सीजीपीए। आ‌र्ट्स के लिए ए टू इन इंग्लिश, सोशल साइंस में होना चाहिए। मैथ अगर लेते हैं तो मैथ में भी ए वन होना चाहिए। साथ ही एग्रीगेट नाइन सीजीपीए कम से कम होना चाहिए। नॉट्रेडेम एकेडमी के स्टूडेंट्स का डायरेक्ट एडमिशन फ्0 मई को सुबह 7:फ्0-क्0:फ्0 बजे के बीच होगा। इसके लिए फॉर्म ख्9 मई को मिलेगा। उधर, लोयला हाई स्कूल में ग्यारवीं में एडमिशन के ख्9-फ्क् मई तक फॉर्म मिलेगा। फॉर्म स्कूल काउंटर पर सुबह आठ बजे से क्ख् बजे तक मिलेगा। फॉर्म छह सौ रुपए चार्ज देना होगा। स्कूल में क्क् साइंस में क्80 एवं कामर्स में ब्भ् सीटें हैं।

Posted By: Inextlive