- 10वीं और 12वीं में पांच अगस्त तक होंगे आवेदन

- प्राइवेट और रेग्युलर अभ्यर्थियों को एक साथ भरने होंगे फॉर्म

Meerut। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र-2017 के लिए हाईस्कूल व इंटर इंटरमीडिएट परीक्षा के आवेदन से जुड़ा टाइम टेबल जारी किया है। स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के आवेदन फॉर्म और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख पांच अगस्त है। यही नहीं, रेगुलर व प्राइवेट फार्म भी एक साथ ही भरे जाएंगे।

ऑनलाइन अपलोड होगा डाटा

सभी अधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिनके तहत स्कूल के छात्रों का डाटा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इस बार प्राइवेट और रेग्युलर अभ्यर्थियों को एक साथ आवेदन फॉर्म भरने होंगे। प्राइवेट अभ्यर्थियों को वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर केंद्र पर जमा करना होगा।

16 तक जमा होगी लेट फीस

जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि स्टूडेंट्स द्वारा चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है.16 अगस्त तक प्रति स्टूडेंट्स 100 रुपए लेट फीस परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना होगा। 16 अगस्त तक शैक्षणिक परिषद की वेबसाइट पर डाटा अपलोड करना होगा। वेबसाइट पर छात्रों के डाटा के जांच की आखिरी तारीख 21 से 31 अगस्त तक रहेगी। डाटा में संशोधन की अवधि 10 सितंबर तक होगी।

Posted By: Inextlive