15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है डेट, यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन

ALLAHABAD: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में डायरेक्ट एडमिशन का एक और मौका दिया है। इसके लिए इग्नू ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की डेट बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब इग्नू में प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी जिन कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनमें यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के कोर्स शामिल हैं।

एडीसी है अध्ययन केन्द्र

इग्नू के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज अध्ययन केन्द्र समन्वयक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी घर बैठे ही आवेदन फार्म इंटरनेट के माध्यम से भर सकते हैं। इग्नू ने वेबसाइट 24 घंटे ओपन कर दी है। जुलाई 2018 सत्र में सीधे प्रवेश के लिए एमकॉम, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन, समाजकार्य, ग्रामीण विकास आदि विषय से आवेदन किया जा सकता है।

एकल विषय का फार्म ऑफलाइन

स्नातक पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम, बीएसडब्लू, बीटीएस, लाइब्रेरी साइंस आदि विषयों में आवेदन किया जा सकता है। बीए एकल विषय (एसोसिएट), पीजी डिप्लोमा पत्रकारिता, आपदा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, ग्राम विकास में पीजी डिप्लोमा, अनुवाद में पीजी डिप्लोमा, अन्तर्राष्ट्रीय व्यवसाय प्रचालन में पीजी डिप्लोमा, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा, पर्यटन में डिप्लोमा, प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल में डिप्लोमा, प्रमाणपत्र कार्यक्रम जैसे पर्यावरण अध्ययन, आपदा प्रबंधन, एनजीओ प्रबंधन एवं बीपीपी आदि के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। वहीं बीए एकल विषय का फार्म ऑफलाइन भरा जा रहा है।

एसएस खन्ना में लें प्रवेश

एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ। लालिमा सिंह ने बताया कि कॉलेज में बीए, बीकॉम एवं बीएससी की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाएं 04 जुलाई से प्रारम्भ हो जाएंगी। छात्राएं अपना प्रवेश शीघ्र ले सकती हैं। कॉलेज में बीएड द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं 02 जुलाई से प्रारम्भ होंगी। छात्राध्यापिकाओं से कहा गया है कि वे महाविद्यालय में प्रात: 09:30 बजे उपस्थित हों।

Posted By: Inextlive