विवि कर रही है 16 से रजिस्ट्रेशन शुरु होने के दावे

आईसीएससी को छोड़कर अभी बाकी दो बोर्ड ने दिया है डाटा

यूपी बोर्ड व सीबीएसई ने नहीं भेजा है डाटा

यूनिवर्सिटी से कई बार भेजा गया है लेटर

14 मई को फोन करके भी बकायदा मांगा गया है डाटा

देशभर से 70 लाख का आना है डाटा

Meerut. सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 16 से शुरु करने का दावा तो विवि बार बार कर रही है. मगर इसको पूरा करने में बोर्ड अपनी भूमिका नहीं निभा रहे है, ऐसे में कहीं एडमिशन प्रक्रिया शुरु होने में देरी न हो जाए इसकी चिंता विवि प्रशासन को भी सता रही है, जिसके चलते वो बार बार बोर्ड को डाटा भेजने का रिमाइंडर दे रहे हैं, मगर बोर्ड है कि डाटा देने को तैयार नही है जो बड़ी समस्या खड़ी कर रहे हैं.

16 से शुरु करने का दावा

सीसीएसयू में 16 मई से एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु करने का दावा किया जा रहा है. 30 मई तक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा जा रहा है. जिसके बाद मेरिट का दौर शुरु हो जाएगा, ऐसा तो विवि द्वारा प्लान बनाया गया है. मगर बदकिस्मती यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड द्वारा अभी तक अपना डाटा नहीं भेजा गया है. जिसके चलते प्रक्रिया लेट होने के चांस लग रहे हैं, ऐसे में आलाधिकारियों को चिंता सता रही है.

16 से शुरु होने है यूजी के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

30 मई तक ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन

1 जून को मेरिट निकालने की है प्लानिंग

इस बार विवि में दो मेरिट निकालने के बाद ओपन मेरिट निकाली जाएगी.

अगर किसी का नाम पहली मेरिट में है और एडमिशन नहीं लिया तो दूसरी मेरिट में मौका नही मिलेगा.

ऐसे छात्रों को ओपन मेरिट में दिया जाएगा मौका

आईसीएससी को छोड़कर अभी तक अन्य बोर्ड ने नही भेजा है डाटा

आशा है 16 से ही रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएंगे, देरी बोर्ड की तरफ से हो रही है कोई डाटा देने को तैयार नहीं है, कई बार रिमाइंडर भेजा है, फोन भी किया है मगर डाटा नहीं भेजा गया है

प्रो. वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Lekhchand Singh