इंटरमीडिएट का रिजल्ट कमजोर होने के बाद भी सभी छात्रों को यूजी कोर्स में प्रवेश होगा मुश्किल टॉस्क

स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेजेज बनेंगे बड़ा सहारा, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रहा है प्रवेश के लिए आवेदन

नो डाउब्ट, इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट पिछले सालों जैसा नहीं रहा है। इलाहाबाद में इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है। इसके बाद भी पास हुए प्रत्येक छात्र को यूजी कोर्सेज में प्रवेश मिल पाना टॅफ टास्क है। इलाहाबाद में स्थित यूनिवर्सिटी और उससे एफीलिएटेड कॉलेजेज में सिर्फ इलाहाबाद के छात्र प्रवेश लेने पहुंचें तब भी प्रत्येक सीट के लिए कम से कम चार दावेदार होंगे। यूनिवर्सिटीज और ऑटोनमस बॉडी कॉलेजेज ने बेस्ट सेलेक्ट करने के लिए इंट्रेंस की व्यवस्था कर रखी है। यानी इन कॉलेजेज में भी आपको प्रवेश तभी मिलेगा जब आप यहां भी अपना बेस्ट दें।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में है सेंट्रलाइज व्यवस्था

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे एफीलिएटेड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए व्यवस्था सेंट्रलाइज है। यूनिवर्सिटी कैंपस हो या फिर एफीलिएटेड कोई कॉलेज, एडमिशन के लिए कॉमन फॉर्म फिलिंग और इंट्रेंस की व्यवस्था है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन पूरा होने के बाद छात्रों को इन कॉलेजेज में एडमिशन के लिए आवंटित किया जाता है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीए एलएलबी कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसका इंट्रेंट भी नेक्स्ट मंथ के सेकंड वीक में हो जाएगा।

स्टेट यूनिवर्सिटी का क्वालिटी स्टूडेंट्स पर फोकस

इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का कहना है कि इस बार से हमारा पूरा फोकस क्वालिटी एजुकेशन पर होगा। इसलिए ओपन एडमिशन की जगह इस बार टीचर्स की उपलब्धता के अनुपात में ही एडमिशन लिए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रार को निर्देशित किया जा चुका है।

सीटें

यूनिवर्सिटी व सम्बद्ध कॉलेज बीए बीएससी बीकॉम

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी 3680 1001 578

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज 800 0 120

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज 321 0 0

एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज 775 150 100

राजर्षि टंडन डिग्री कॉलेज 150 0 0

श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज 350 175 200

एडीसी 1200 150 675

सीएमपी 2000 866 539

आईएसडीसी 1075 525 300

इलाहाबाद का रिजल्ट

114308

इंटरमीडिएट में कुल रजिस्टर्ड छात्र

108923

इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या

61418

कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या

56.39

छात्रों का कुछ पासिंग परसेंटेज

छात्र पास हुए

73.26

साइंस

86.93

कॉमर्स

76.76

प्रोफेसनल कोर्स

आवेदन की अंतिम तिथि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

बीए एलएलबी के लिए आवेदन भरे जा चुके हैं

5

मई कॉमन यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए

9

मई प्रोफेसनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए

ईसीसी सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित होता है। इसकी प्रवेश प्रक्रिया अलग से पूरी की जाती है

इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू होने वाली है

एडमिशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। हमारा पूरा फोकस क्वालिटी एजुकेशन पर होगा। इसलिए जहां जितने अध्यापक हैं, उसी के अॅकार्डिग एडमिशन लिए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है शिक्षित और प्रशिक्षित छात्र तैयार करना।

प्रो.राजेन्द्र प्रसाद

वीसी, इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive