यूनिवर्सिटी में 16 को बीएफए का प्रवेश

बीएससी मैथ में अब तक 183 छात्रों ने लिया दाखिला

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश भवन पर थर्सडे को बीएससी मैथ फ‌र्स्ट इयर में कुल 83 एडमिशन हुये। इस तरह अब तक बीएससी मैथ में कुल 183 एडमिशन लिये गये हैं। यूनिवर्सिटी में बीएससी मैथ में सीटों की संख्या 646 है। थर्सडे को मैथ कैटेगरी में एडमिशन के लिये 128 अंक तक पाने वाले जनरल, 92 अंक तक पाने वाले एससी एवं 30 अंक तक पाने वाले एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिये कॉल किया गया था।

विभाग में तीन घंटे का होगा टेस्ट

उधर, प्रवेश भवन ने बीएफए कोर्स में एडमिशन की भी घोषणा कर दी है। बीएफए में एडमिशन के लिये अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट पहुंचकर रिपोर्टिग करनी होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों का तीन घंटे का एक स्टिल लाइफ एंड मेमोरी टॉपिक पर टेस्ट भी होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, आर्ट मैटेरियल एंड ड्राइंग बोर्ड या पैड लेकर आना होगा। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को लाना प्रतिबन्धित होगा।

इविवि में आज की कट ऑफ मेरिट

-----------------------

बीएससी बायो- 100 अंक तक पाने वाले जनरल, 75 अंक तक पाने वाले एससी एवं शून्य अंक तक एसटी वर्ग के अभ्यर्थी।

बीएससी होम साइंस- 60 अंक तक पाने वाले जनरल, 54 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 22 अंक तक पाने वाले एससी एवं शून्य अंक तक पाने वाले एसटी वर्ग के अभ्यर्थी।

बीकॉम- इम्पलाई वार्ड एंड टीचर्स वार्ड का एडमिशन मेरिट के क्रम में होगा।

इविवि में 16 जुलाई का प्रवेश

-------------------

बीएफए- 60.32 अंक तक पाने वाले जनरल कैटेगरी, 102.50 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 71.50 अंक तक पाने वाले एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थी।

इविवि में बीएससी मैथ के इन काम्बिनेशन की मांग

--------------------

- मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री

- मैथ, फिजिक्स, कम्प्यूटर मेंटेनेंस

- मैथ, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस

- मैथ, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स

- मैथ, फिजिक्स, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज

- मैथ, फिजिक्स, जियोलॉजी

- मैथ, फिजिक्स, जागर्फी

- मैथ, फिजिक्स, फोटोग्राफी

- मैथ, कम्प्यूटर साइंस, साइकॉलजी

बीएससी बायो में ये हैं काम्बिनेशन

----------------------

- जुलोजी, बॉटनी, केमेस्ट्री

- जुलोजी, बॉटनी, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज

- जुलोजी, केमेस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री

- जुलोजी, बॉटनी, एंथ्रोपोलॉजी

- जुलोजी, बॉटनी, फोटोग्राफी

- बॉटनी, केमेस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री

जेटी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रवेश

बीए

---

10 जुलाई- 120 अंक तक पाने वाली सभी छात्रायें एवं सभी एसटी छात्रायें

11 जुलाई- 100 अंक तक पाने वाली सभी छात्रायें एवं सभी एसटी छात्रायें

12 जुलाई- 90 अंक तक पाने वाली सभी छात्रायें एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीकॉम

-----

10 जुलाई- 90 अंक तक पाने वाली सभी अभ्यर्थी

11 जुलाई- 30 अंक तक पाने वाली सभी अभ्यर्थी

एमए

---

संस्कृत एवं अर्थशास्त्र विषय में 10 जुलाई को सुबह 09 बजे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज

----------------

बीए

---

प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये सुबह 10 से दोपहर 02 बजे के बीच फार्म प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं।

एमए

---

प्रथम वर्ष में राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, संस्कृत, संगीत गायन एवं हिन्दी में प्रवेश 10 जुलाई को होगा।

Posted By: Inextlive