i special

16 दिन में 50 हजार ने भी नहीं किया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन

केवल सात दिन हैं बाकी, रजिस्ट्रेशन के कुल आंकड़े में भी ज्यादा डिफरेंस नहीं

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के लोग लास्ट ऑवर्स में ही अपने सभी काम निबटाने में ज्यादा यकीन करते हैं। इस फॉर्मूल पर आवेदन करने वालों की तादात बढ़ जाए तो अलग बात है, अन्यथा तो यह स्थिति है कि आवेदन करने वालों की संख्या पिछले साल का आंकड़ा भी छूती नहीं दिख रही है। इससे विवादों में घिरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद एमएचआरडी की एनआईआरएफ रैंकिंग में अगली बार टॉप 100 की दौड़ से बाहर नजर आए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

21 अप्रैल से शुरू हुआ था आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नेक्स्ट सेशन के लिये प्रवेश प्रक्रिया का आगाज हो चुका है। इसके तहत सभी कोर्सेस के लिये केवल ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। जिसमें यूजी, पीजी (एमबीए, एलएलएम, बीएड एवं एमएड भी शामिल), बीएएलएलबी, एलएलबी, आईपीएस एवं क्रेट के आवेदन शामिल हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन लिये जा रहे हैं। चौकाने वाली बात यह है कि एयू में ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से लिये जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिये अब तक 16 दिन बीत चुके हैं। लेकिन आवेदन की संख्या बमुश्किल 48,089 ही पहुंच सकी है।

यूजी-पीजी का हाल बेहाल

इसमें भी गौर करने वाली बात यह है कि आवेदन से पहले होने वाला रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा भी सिमटता नजर आ रहा है। अभी तक सभी कोर्सेस के लिये 59,557 रजिस्ट्रेशन ही हो सके हैं। जबकि आवेदन की संख्या और रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या में और अधिक अंतर होना चाहिये था। जिससे अंत तक पहुंचते पहुंचते आवेदनो की संख्या बढ़े। खास यह कि बीते कुछ सेशन में यूजी कोर्सेस के लिये आवेदकों की संख्या तकरीबन 62 हजार के आसपास रही है। जबकि इस बार अभी तक यूजी में आवेदन की संख्या 33,224 ही पहुंच सकी है। पीजी में आवेदन का हाल भी बेहाल है और इसमें भी 8368 आवेदन ही हो पाये हैं। बाकी कोर्सेस में आवेदन की स्थित और भी खराब है।

एक लाख के ऊपर तक रहा है ग्राफ

इविवि की महत्वपूर्ण शोध प्रवेश परीक्षा में तो सैटरडे मार्निग तक मात्र 653 आवेदन ही हो सके हैं। मालूम हो कि इविवि ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की है। ऐसे में अब केवल 07 दिन ही शेष रह गये हैं। बता दें कि एकेडमिक सेशन 2014-15 में सभी कोर्सेस के लिये कुल आवेदन 1,10,924 हुये थे। जबकि सेशन 2015-16 में 1,11,478 आवेदन हुये थे। बहरहाल, यह तो 13 मई की रात्रि 12 बजे के बाद ही साफ हो पायेगा कि अबकी इविवि में मिशन एडमिशन का फाइनल आंकड़ा कहां तक पहुंचता है।

आवेदन का हाल

क्रेट- 653

आईपीएस- 427

बीएएलएलबी- 1774

एलएलबी- 3643

पीजीएटी वन- 7033

पीजीएटी टू- 1335

यूजीएटी- 33224

Posted By: Inextlive