-सिटी के कॉलेजों में इंटरमीडिएट में हो रहा है डायरेक्ट एडमिशन

-लास्ट इयर से इस बार कटऑफ कम किया गया, पहले आओ-पहले पाओ पर हो रहा एडमिशन

-सीट बचे रहने पर ही निकलेगी लिस्ट, डायरेक्ट एडमिशन से सीट फुल होते ही एडमिशन होगा क्लोज

JAMSHEDPUR: अगर आपको इंटरमीडिएट में एडमिशन लेना है तो आपके लिए अच्छा मौका है, लेकिन समय कम। इस साल सिटी के सभी कॉलेजों में इंटरमीडिएट में डायरेक्ट एडमिशन हो रहे हैं और लास्ट इयर के मुकाबले कट-ऑफ मा‌र्क्स भी कम कर दिया गया है। जिन्हें मैट्रिक में 50 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स हैं वे ज्यादातर कॉलेजों में इंटर के किसी भी स्ट्रीम में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। कट-ऑफ कम होने से रश ज्यादा है इसलिए सीट्स जल्दी फुल होने का अनुमान है। जल्दी जाएं और एडमिशन लें, देर न हो जाए।

करीम सिटी में डायरेक्ट एडिमशन क्लोज

साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट में डायरेक्ट एडमिशन क्लोज कर दिया गया है। कॉलेज में साइंस मैथ्स में 75 परसेंट, साइंस बायो में 60 परसेंट, कॉमर्स में 70 और आ‌र्ट्स में 50 परसेंट पर डायरेक्ट एडमिशन लिए गए। इससे कम मा‌र्क्स वाले स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट 6 जून को डिस्प्ले की जाएगी।

इंटरमीडिएट में डायरेक्ट एडमिशन के लिए किस कॉलेज ने कितना cut-off तय किया है

को-ऑपरेटिव कॉलेज

- साइंस (मैथ्स) भ्0 परसेंट

-साइंस (बायो) भ्0 परसेंट

-कॉमर्स ब्भ् परसेंट

-आ‌र्ट्स - इंटर पास होना जरुरी

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज

-साइंस (मैथ्स) भ्0 परसेंट

-साइंस (बायो)भ्0 परसेंट

-कॉमर्स भ्0 परसेंट

-आ‌र्ट्स भ्0 परसेंट

ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन

-साइंस (मैथ्स) भ्भ् परसेंट

-साइंस (बायो) भ्भ् परसेंट

-कॉमर्स म्भ् परसेंट

-आ‌र्ट्स म्0 परसेंट

(फ्0 मई तक कॉलेज में डायरेक्टर एडमिशन का डेट था। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन डेट एक्सटेंड करने पर विचार कर रहा है)

किस कॉलेजेज में कितनी हैं सीट्स

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज

-इंटर, साइंस भ्ब्0

-इंटर, कॉमर्स 780

-इंटर, आ‌र्ट्स 780

को-ऑपरेटिव कॉलेज

-इंटर, साइंस म्ब्0

-इंटर, कॉमर्स म्ब्0

-इंटर, आ‌र्ट्स म्ब्0

ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन

-इंटर, साइंस भ्क्ख्

-इंटर, कॉमर्स म्ब्0

-इंटर, आट्र्स म्ब्0

वर्कर्स कॉलेज

-इंटर, साइंस भ्क्ख्

-इंटर, कॉमर्स भ्क्ख्

-इंटर, आ‌र्ट्स भ्क्ख्

करीम सिटी कॉलेज

-इंटर, साइंस म्ब्0

-इंटर, कॉमर्स म्ब्0

-इंटर, आ‌र्ट्स भ्क्ख्

एलबीएसएम कॉलेज

-इंटर, साइंस म्ख्8

-इंटर, कॉमर्स म्ख्8

-इंटर, आ‌र्ट्स म्ख्8

आईएससी, आईए और आईकॉम में डायरेक्ट एडमिशन लिए जा रहे हैं। सीट भरते ही एडमिशन क्लोज कर दिया जाएगा। जो पहले आएंगे उन्हें एडमिशन मिलेगा।

- डॉ डीपी शुक्ला, प्रिंसिपल, वर्कर्स कॉलेज

इंटरमीडिएट में डायरेक्ट एडमिशन क्लोज कर दिया गया है। अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट म् जून को डिस्प्ले की जाएगी।

- डॉ रेयाज अहमद, एडमिशन इंचार्ज केसीसी

Posted By: Inextlive