-जंक्शन पर हुआ तैयारियों का पूर्वाभ्यास

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के दौरान विभिन्न ट्रेनों से आने वाले पैसेंजर्स सिविल लाइंस साइड से शहर में आ जाएंगे। वहीं ट्रेन पकड़कर जाने वाले पैसेंजर्स डायरेक्ट प्लेटफार्म पर आने के बजाय एन्क्लोजर में रखे जाएंगे। इसके बाद ट्रेन आने से कुछ देर पहले ही प्लेटफार्म पर पहुंचाए जाएंगे। रेलवे द्वारा कुंभ के लिए पहली बार बनाई गई इस व्यवस्था का बुधवार को इलाहाबाद जंक्शन पर ट्रायल हुआ।

मौजूद रहे अधिकारी

एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हुए पूर्वाभ्यास में जीआरपी, आरपीएफ, आरपीएसएफ, पुलिस, रेलवे चेकिंग स्टाफ, कुली व कर्मचारियों के साथ करीब दो हजार लोग शामिल हुए। सभी 2000 लोगों को आश्रय संख्या 03 में रखा गया। यहां से सभी यात्रियों को आश्रय संख्या तीन से निकाल कर एफओबी 03 से ले जाकर प्लेटफार्म नंबर 05 पर दीनदयाल उपाध्याय की ओर जाने वाली 20 कोच की मेला स्पेशल ट्रेन में सुरक्षित तरीके से बैठाया गया। सभी यात्रियों को 12.00 बजे आश्रय संख्या 03 से निकाल कर 12.30 बजे तक प्लेटफार्म संख्या 05 पर खड़ी मेला स्पेशल गाड़ी में सुरक्षित बैठाया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक वीके। श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वणिज प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक वणिज प्रबंधक पंकज त्रिपाठी, सीओ जीआरपी रुपेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive