Jamshedpur : बात लीडरशीप स्किल डेवलप करने की हो या स्ट्रेस मैनेजमेंट की टीम बिल्डिंग के तरीके सीखने की हो या विपरीत परिस्थितियों में भी डटे रहने का जज्बा पैदा करने की इन सारी क्वालिटीज को अपने अंदर डेवलप करने के लिए एडवेंचर स्पोट्र्स से बेहतर कोई तरीका नहीं.

एडवेंचर स्पोट्र्स बोले तो रोमांच
 बात लीडरशीप स्किल डेवलप करने की हो या स्ट्रेस मैनेजमेंट की, टीम बिल्डिंग के तरीके सीखने की हो या विपरीत परिस्थितियों में भी डटे रहने का जज्बा पैदा करने की, इन सारी क्वालिटीज को अपने अंदर डेवलप करने के लिए एडवेंचर स्पोट्र्स से बेहतर कोई तरीका नहीं। और जब किसी चीज के इतने फायदे हों तो उसे आजमाने से भला क्यूं पीछे रहें। एडवेंचर स्पोट्र्स को लेकर सिटी में लोगों का इंटरेस्ट तेजी से बढ़ रहा है। लोगों में एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की कोशिशें भी की जा रही हैं।  

पहले से ही बन चुका है कई महीनों का programme
अगले कई महीनों का प्रोग्र्राम अभी से बन चुका है, कॉरपोरेट हाउसेज से लेकर स्कूल चिल्ड्रन तक सभी के लिए कुछ ना कुछ तैयारी की गई है। कुछ लोग लीडरशिप के गुर सीखने हिमालय जाएंगे तो कुछ यहीं पर तरह-तरह के एडवेंचर स्पोट्र्स के जरिए लाइफ स्किल्स सीखेंगे। जी हां, ये टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के साल भर चलने वाले एक्टिवटीज का हिस्सा है। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की चीफ पद्मश्री बछेंद्री पॉल ने कहा कि लोगो में एडवेंचर स्पोट्र्स के प्रति इंटरेस्ट बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट हाउसेज के साथ-साथ स्टूडेंट्स और दूसरे लोग भी एडवेंचर स्पोट्र्स में शामिल होने के लिए आगे आ रहे हैं

दूर जाने की नहीं है जरूरत
एडवेंचर स्पोट्र्स में पार्टिसिपेट करने के लिए जमशेदपुर से कंट्री के कई जगहों पर लोग जाते हैं। जनवरी से लेकर जून के तक हिमालय में आउटडोर लीडरशीप कोर्स के लिए टीएसएएफ द्वारा 18 टीम्स को ले जाया जाएगा, हर टीम में 40 या उससे ज्यादा लोग शामिल रहेंगे। पर जो लोग सिटी के आसपास ही एडवेंचर स्पोट्र्स को इंज्वाय करना चाहते हैं उनके लिए भी कई ऑप्शन्स हैं। बछेंद्री पॉल ने बताया कि जमशेदपुर के आस-पास ऐसे कई प्लेसज हैं, जो एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि टीएसएफ द्वारा जमशेदपुर के आसपास स्थित तुमुंग, हाता, दलमा, डिमना जैसी जगहों पर अक्सर कैंपिंग, केविंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैप्लिंग, राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए टीम ले जाए जाते हैं।

हैं काफी संभावनाएं
एडवेंटर स्पोट्र्स टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने का भी एक बड़ा जरिया है। स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा भी वाटर स्पोट्र्स, पैरासेलिंग, रॉक क्लाइंबिंग सहित दूसरे एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि स्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के आसपास की टोपोग्र्राफी भी एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए सूटेबल है। यहां एयरो स्पोट्र्स, रॉक क्लाइंबिंग जैसे स्पोट्र्स में काफी संभावनाएं है। उन्होंने कहा की पूर्व टूरिज्म सेक्रेटरी के साथ एडवेंटर टूरिज्म को डेवलप करने को लेकर मीटिंग भी हुई थी, इस दिशा में आगे भी पहल की जाएगी।

सिर्फ sport नहीं है ये
एडवेंचर स्पोट्र्स हमारे अंदर टीम बिल्डिंग, लीडरशीप स्किल, पॉजिटिव थिंकिंग, करेज सहित कई चीजें डेवलप करती है। स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए भी इससे बेहतर कोई जरिया नहीं.  ये कहना बछेंद्री पाल का। फेमस माउंटेनियर पद्मश्री प्रेमलता अग्र्रवाल भी एडवेंचर स्पोट्र्स के बारे में कुछ ऐसी ही राय रखती हैं। उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोट्र्स ना सिर्फ हमारे अंदर विपरीत परिस्थितियों में लडऩे की क्षमता डेवलप करते हैं, साथ ही हमारे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस भी पैदा करते हैं।

एडवेंचर स्पोट्र्स के प्रति लोगो का इंटरेस्ट बढ़ रहा है। टीएसएफ द्वारा कई तरह प्रोग्र्राम कंडक्ट किए जाते है जिसमें हर तरह के लोग पार्टिसिपेट करते है।
-बछेंद्री पाल, हेड, टीएसएएफ

एडवेंचर स्पोट्र्स की पापुलैरिटी बढ़ रही है। जमशेदपुर के आस-पास एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए काफी स्कोप है। इसे और भी डेवलप करने की जरूरत है।

-प्रेमलता अग्र्रवाल, माउंटेनियर

Report by : abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive