टीवी पर खासे प्रचलित एयरटेल के एक एड पर एडवर्टाइजिंग स्‍टैंडडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने नाराजगी जताई है और उसे ग्राहकों को भ्रमित करने वाला बताते हुए सुधारने का नोटिस दिया है।

फोर जी नेटवर्क का करता है विज्ञापन
एयरटेल का यह एड 4जी नेटवर्क से संबंधित है। इस एड में दिखाया गया है कि यह अब तक का सबसे बेहतर नेटवर्क साबित होने वाला है। पर अब इसी प्रचार को लेकर नेटवर्क पर सवाल उठाए जा रहे है। जिसके बाद एडवर्टाइजिंग स्टैंडडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारती एयरटेल लिमिटेड को इसके लिए एक नोटिस भेजा है। इसमें स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कंपनी अपने 4जी नेटवर्क के गुमराह करने वाले विज्ञापनों को जल्द से जल्द वापस ले।

सात अक्टूबर तक का समय दिया
एयरटेल अपने इस विज्ञापन में यह प्रचारित कर रहा है कि एयरटेल 4जी अब तक का सबसे तेज नेटवर्क है। इतना ही नहीं विज्ञापन में चुनौती दी गयी है कि यदि कोई इससे बेहतर नेटवर्क सामने ला सकता है तो उसको जीवन भर मोबाइल बिल चुकाने की जरुरत नहीं है। बल्कि उसका पूरा बिल एयरटेल ही चुकाएगा। अब इस विज्ञापन को 7 अक्टूबर तक का समय देते हुए आदेश दिया गया है कि इसमें जरूरी बदलाव किए जायें या इसे रोक दिया जाए। कॉउंसिल ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि इस विज्ञापन में चैप्टर नंबर 4.1 का उल्लंघन किया जा रहा है। इस मामले में यह कदम विज्ञापन के खिलाफ मिली एक शिकायत के बाद उठाया गया बताया जा रहा है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth