- हाईकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह में बोल रहे थे सुप्रीम कोर्ट के जज

- वाई-फाई जोन बनेगा हाईकोर्ट कैंपस

PATNA: न्यायपालिका केवल जजों से नहीं, बल्कि वकीलों के साथ मिलकर चलती है। वकीलों को न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए। वकील जजों को सम्मान दें। ऐसा करने से सम्मान सिर्फ जजों को ही नहीं, बल्कि पूरी कोर्ट को मिलती है। ये बातें सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा ने कही। वे रविवार को पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि अदालत के प्रति सम्मान बढ़ेगा तो आम लोग भी न्यायपालिका को सम्मान की दृष्टि से देखेंगे। मौके पर पटना हाईकोर्ट के गौरवमय इतिहास की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां कई विभूतियों ने जन्म लिया। यहां के वकीलों ने देश भर में ख्याति हासिल की। वकील एवं जज रेल लाइन की तरह समांतर हैं, जिससे होकर न्याय की गाड़ी चलती है। दोनों अनंत दूरियां तय करते हैं। दोनों की अहम भागीदारी होती है।

- हाईकोर्ट में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

सेंट्रल मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने वकालत की चर्चा करते हुए कहा कि वे खुद की पहचान बतौर वकील ही बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कबूल किया कि वकालत की बदौलत ही उन्हें काफी कुछ मिला है। अब कुछ देने की बारी आई है। मौके पर घोषणा की कि अप्रैल महीने से ही पटना हाईकोर्ट कैंपस में वाई-फाई की सुविधा चालू कर दी जाएगी। ये सुविधा पूरी तरह से फ्री होगी। वाई-फाई से हाईकोर्ट की तकनीकी व्यवस्था में इजाफा होगा। मौके पर पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश हेमंत गुप्ता मौजूद थे। दोनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Posted By: Inextlive