गंगापार में लोकेशन मिलने के बाद हरकत में आयी एसटीएफ

दबिश के दौरान उठाए गए कई संदिग्ध से पूछताछ में जुटी पुलिस

ALLAHABAD: जिला कचहरी के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की दिन दहाड़े हुई हत्या के राज से एसटीएफ पर्दा उठाने में जुटी है। घटना को अंजाम देने में शामिल दूसरे शूटर रईस के साथ ही सुपारी लेने वाले आरोपियों घनश्याम व अंजनी श्रीवास्तव की तलाश में एसटीएफ की टीमें गुरुवार को देर रात तक जुटी रही। आरोपियों की लोकेशन सोरांव के आस पास मिलने की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने कई गांव में घेराबंदी करके देर रात तक दबिश डाली। इस दौरान कई संदिग्धों को एसटीएफ ने हिरासत में भी लिया और उनसे पूछताछ की। सूत्रों की माने तो हत्याकांड में शामिल रईस और उसे पनाह देने वाले एसटीएफ की गिरफ्त में आ गए है।

कई गांवों में दी दबिश

वकील राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड की जांच में जुटी विभिन्न टीमों में सफलता एसटीएफ वाराणसी को मिली। शूटरों की शिनाख्त के बाद एसटीएफ की टीम ने प्रतापगढ़ से विशाल प्रजापति को गिरफ्तार कर दिया। विशाल ने ही राजेश श्रीवास्तव को गोली मारी थी। जबकि घटना के समय बाइक प्रतापगढ़ का ही रईस चला रहा था। रईस की तलाश में पुलिस बिचौलिए शमशाद को लेकर दबिश दे रही थी। गुरुवार की रात टीम को सूचना मिली कि रईस, घनश्याम और अंजनी श्रीवास्तव सोरांव के करीब पनाह लिए हैं। देर रात एसटीएफ ने कई गांवों में एक साथ छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो गंगापार इलाके से एसटीएफ ने कई लोगों को उठाया है। असलहे भी बरामद हुए हैं। हालांकि एसटीएफ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। छापामारी में एसटीएफ ने लोकल पुलिस की भी मदद ली। अब क्राइम ब्रांच भी एसटीएफ के साथ मिलकर दबिश दे रही है।

Posted By: Inextlive