-चौथे चरण के मतदान के दौरान कचहरी में नहीं हुआ कामकाज

-नहीं हुई जमीनों की रजिस्ट्री, मायूस लौटे लोग

ALLAHABAD: बुधवार को ग्राम पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान वकीलों के न्याय कार्य से विरत रहने पर कचहरी में कामकाज ठप रहा। बताया जाता है कि चुनाव के दौरान दूर दराज से आने वाले वकीलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए यह निर्णय लिया गया। इसके पहले भी चुनाव के तीन चरणों में मतदान के दिन वकीलों ने कोई कामकाज नहीं किया था।

कलेक्ट्रेट व तहसील में सन्नाटा

वकीलों के नहीं आने से बुधवार को सदर तहसील और कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। तहसील स्थित रजिस्ट्रीकरण ऑफिस में ताला पड़ा रहने से जमीनों की रजिस्ट्री नहीं हुई। यहां रोजाना तीन से चार दर्जन रजिस्ट्री होती हैं जिससे शासन को लाखों रुपए का राजस्व मिलता है। कामकाज नहीं होने से राजस्व का नुकसान भी शासन को उठाना पड़ा। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में भी काफी कम संख्या में वकील नजर आए। विकास भवन में रोजाना की तरह चहल-पहल नजर नहीं आई।

Posted By: Inextlive