RANCHI : अगर आपको एडवेंचर और साइंस से जुड़ा पैशन है. आप जहाज उड़ानें को शौक रखते हैं. आप जानना चाहते हैं कि फ्लाइट कैसे उड़ती है तो आपके लिए गोल्डन चांस है. झारखंड गवर्नमेंट सिविल एविएशन डिपार्टमेंट एयरपोर्ट के पास स्थित स्टेट हैंगर में एयर मॉडलिंग कोर्स शुरू करने जा रहा है. जिसका मेंबर बनकर आप एयर मॉडलिंग कर सकते हैं. थसर्ड को नगर विमानन विभाग के सेक्रेटरी सजल चक्रवर्ती ने बताया कि देख के बाकी शहरों की तर्ज पर रांची में भी एयर मॉडलिंग का नजारा दिखेगा. जहां पर लोग एयरो मॉडलिंग के जरिए रिमोट कंट्रोल और टांसमीटर के जरिए छोटा हवाई जहाज उड़ाने का मजा ले सकते हैं.

 

 

क्या है एयरोमॉडलिंग 

एयरो मॉडलिंग एक हॉबी है। जिसमें छोट और खासकर हाथ से बने प्लेन जिसको टॉय प्लेन भी कहते हैं इसको हवा में गैस, बैट्री और एयरोक्राफ्ट फ्यूल से हवा में 200 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ा सकते हैं। इसे रिमोट कंट्रोल और ट्रांसमीटर के जरिए कंट्रोल किया जाता है। यह प्लेन एक बार उड़ान भरने के बाद करीब 10 से लेकर 15 मिनट तक हवा में कलाबाजी करता है। एयरोमॉडलिंग का सबसे ज्यादा फायदा बच्चों को होता है। बच्चे टॉय प्लेन को हवा में उड़ाते हैं। जो बड़े प्लेन की तरह स्टेट हैंगर में होता है.स्टेट हैंगर में शुरू होने जा रहे एयरो मॉडलिंग के लिए स्टूडेंट और नौकरी पेशा और कोई भी मेंबर बन सकता है। एयरो मॉडलिंग का बेसिका कोर्स 10 महीने का है। जिसकी फी 100 रुपए महीना है। इसमें शुरुआत में कैटापुल ग्लाइडर, टो लाइन ग्लाइडर और फ्री फ्लाइट ग्लाइडर उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह कोर्स चार महीने का होगा। जिसमें 250 रुपए महीना फीस लगेगी। इसमें आरसी पावर ग्लाइडर, आरसी एयरोबेटिक उड़ाने की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके साथ ही 100 रुपए महीने की फीस देकर एयरो मॉडलिंग का हॉबी मेंबर भी बना जा सकता है।

 

Posted By: Inextlive