क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: खूंटी के सोयको थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार की रात 7-8 किलोग्राम अफीम के साथ कोंता मुंडा उर्फ प्रिंस पूर्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सोयको के उबुरू गांव का रहने वाला है. जब्त अफीम का बाजार भाव करीब आठ लाख रुपए है. एसपी आलोक ने बताया कि सोयको थाना में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस साल अब तक 110 किलो अफीम जब्त हो चुका है.

ऐसे दबोचा गया तस्कर

एसपी आलोक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उबुरू गांव से भारी मात्रा में अफीम लेकर खूंटी के रास्ते रांची जाने वाला है. एसपी ने बताया कि सूचना सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ खूंटी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में सोयको थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पुअनि राजेश कुमार हाजरा, दिगंबर पांडेय, सअनि मिथिलेश जमादार समेत सशस्त्र बल शामिल था. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सोयको बाजार एवं उबुरू गांव के बीच पक्की सड़क से कोंता मुंडा को 7.8 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्लास्टिक के डिब्बे में गिला अफीम रखकर रांची ले जाने के फिराक में था.

Posted By: Prabhat Gopal Jha