अमेरिकी प्रेसिडेंट जिन्हें भारत के सोशल साइट्स फ्रेंडली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दोस्त मानते हैं और बराक कह कर बुलाते हैं फाइनली ट्वीटर पर आ गए हैं. करीब छह साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें उनका ट्वीटर हैंडल मिल है.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अब ट्वीटर से जुड़ गए हैं. सोमवार को उन्हें उनका ट्वीटर हैंडल मिल गया है. ट्विटर पर उन्हें पहला फॉलोवर उन्हें अपनी पत्नी यानि अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के रूप में मिला. इतना ही नहीं ट्वीटर पर आने के महज 45 मिनट में उनके अकाउंट के 2 लाख 17 हजार फॉलोअर भी हो गए. उन्हे फॉलो करने वालों में यूएस के वाइस प्रेसिडेंट जो बिडेन और पूर्व अमेरीकी प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन भी शामिल हैं. सोमवार की दोपहर तक ओबामा के ट्विटर हैंडल @POTUS  के पास लगभग 3,87,000 फॉलोवर हो चुके थे.
ये है ओबामा का पहला ट्वीट
एट द रेट पीओटीयूएस से अपने पहले ट्वीट में ओबामा ने लिखा कि हैलो, ट्वीटर. मैं बराक. सच में. राष्ट्रपति बने मुझे छह वर्ष हो चुके हैं, अब उन्होंने मुझे मेरा अकाउंट दे दिया है. ओबामा ने अपने पेज पर दी गयी पर्सनल प्रोफाइल खुद को एक पिता, पति और अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति बताया है.

Hello, Twitter! It's Barack. Really! Six years in, they're finally giving me my own account.

— President Obama (@POTUS) May 18, 2015


मोदी नहीं बने फॉलोअर
वैसे उनके ताजा तरीन बने उनके तमाम फॉलोअर में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश व बिल क्लिंटन हैं, लेकिन हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें फॉलो नहीं किया है. खास बात ये है कि उनके सबसे अच्छे दोस्त भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके फॉलोअर्स में शामिल नहीं हैं. वैसे हो सकता है कि मोदी की विदेश यात्रा के बाद वे दोनों एक दूसरे की फ्रेंड लिस्ट में एड हो जाए.
ओबामा इसके पहले व्हाइट हाउस के ट्वीटर अकाउंट एट द रेट व्हाइट हाउस से कभी कभी ट्वीट करते रहे थे.  लेकिन व्हाइट हाउस की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है कि आखिर बराक ओबामा को 6 साल' का इंतजार क्यों करना पड़ा और अब जा कर लंबे समय बाद उन्हें अकाउंट क्यों मिला.

 

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth