- अफगानिस्तान की टीम ने प्रथम टी-20 अभ्यास मैच में उत्तराखंड को 97 रनों से दी मात

DEHRADUN: अफगानिस्तान की टीम ने प्रथम टी-20 अभ्यास मैच में उत्तराखंड को 97 रनों से हराया। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 114 रन ही बना पाई। उत्तराखंड के करनवीर कौशल ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने जीता टॉस

देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को अफगानिस्तान और उत्तराखंड के बीच पहला अभ्यास टी-20 मुकाबला खेला गया। शाम छह बजे अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय किया। सलामी बल्लेबाज हसरत जजाई व असगर अफगान ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए अफगानिस्तान ने 123 रनों की साझेदारी बनाई। 10.3 ओवर में 123 रनों पर कप्तान असगर अफगान 41 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे। इसके बाद नजीब तराकाई ने हसरत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 63 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज हसरत रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए नजीब जदरान ने 51, शफीकुल्लाह ने 21 व नजीब तराकाई ने 18 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए रोहित डंगवाल ने दो, सन्नी कश्यप, हिमांशु बिष्ट व दीपक धपोला ने एक-एक विकेट चटकाया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम को शुरुआती झटकों से लड़खड़ा गई। टीम के सलामी बल्लेबाज भृगुराज पठानिया 02 व संयम अरोरा 01 बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वैभव शून्य पर पवेलियन लौट गए। टीम के कप्तान करनवीर कौशल ने टीम की बागडोर संभाली। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। एस रावत 04 व एस खुराना 05 रन बनाकर आउट हुए। करनवीर कौशल टीम के लिए सर्वाधिक 52 रन बनाकर आउट हुए। उत्तराखंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 114 रन ही बना पाई। गिरीश ने नाबाद 27 व गौरव पांच रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए जहीर खान व मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट चटकाए। इस तरह अफगानिस्तान ने उत्तराखंड पर 97 रनों से जीत दर्ज की।

Posted By: Inextlive