अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के स्थानीय नागरिकों के पलायन करने की तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आए। एक वीडियो दिल दहला देने वाला था जिसमें प्लेन में छुपकर जा रहे कुछ लोग हवा में गिर गए थे। अब खबर आई है कि प्लेन से गिरने वालों में एक शख्स अफगानिस्तान की नेशनल टीम का फुटबाॅलर था।

दोहा (एएनआई)। अफगानिस्तान में अमेरिकी प्लेन से छुपकर जा रहे कुछ लोगों के हवा से गिरने के वीडियो सामने आए थे। इन वीडियो को देखकर हर किसी का दिल दहल गया था। इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कोई भी शख्स जिंदा नहीं बचा। अब खबर आई है कि मरने वालों में एक अफगानिस्तान की नेशनल टीम का फुटबाॅलर था। फ्रांस 24 वेबसाइट ने गुरुवार को इस खबर की सूचना दी। राष्ट्रीय युवा टीम के पूर्व फुटबॉलर जकी अनवारी की काबुल से बचने की कोशिश के दौरान एक अमेरिकी विमान से गिरने के बाद मौत हो गई।

फुटबाॅलर की मौत की पुष्टि
फुटबाॅलर के प्लेन से गिरने की खबर की नेशनल टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पुष्टि की गई है। 18 अगस्त को अफगान राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने इसके बारे में फेसबुक पेज पर घोषणा की थी। इस खबर की पुष्टि अफगानिस्तान में शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय द्वारा भी की गई थी। अनवारी जब 16 साल के थे, तब उन्होंने नेशनल टीम में इंट्री मारी थी। युवा फुटबॉलर के निधन की खबर के बाद से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

प्लेन से गिरे थे तीन लोग
सोमवार को इंटरनेट पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि काबुल हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद कम से कम तीन अफगान सी -17 ग्लोबमास्टर से गिर गए क्योंकि वे देश से भागने की कोशिश में विमान के नीचे चिपक गए थे। काबुल हवाई अड्डे पर सोमवार और मंगलवार को कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए, क्योंकि तालिबान ने काबुल पर कब्जा करने के तुरंत बाद देश से भागने की कोशिश में हजारों लोगों ने उड़ानें पकड़ने की कोशिश की। रविवार को जैसे ही आतंकी समूह ने काबुल पर कब्जा किया, हजारों लोग देश से भागने के लिए हवाई अड्डे की ओर दौड़ पड़े। अधिकारियों का मानना ​​है कि लोगों को हवाई अड्डे पर उड़ानों की उपलब्धता के बारे में गलत सूचना दी गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari