2019 वर्ल्‍डकप के लिए आखिरी दस टीमों का फैसला हो गया है। जहां 35 साल पुरानी जिंबाब्‍वे टीम बाहर हो गई और वहीं अफगानिस्‍तान लगातार दूसरा वर्ल्‍ड कप खेलेगी। आइए जानें कौन हैं वो 10 टीमें....


चौंका देने वाला सफरअफगानिस्तान का विश्व कप क्वालीफायर में चौंका देने वाला सफर रहा है। ग्रुप दौर में पहले तीन मैच हारकर अफगानिस्तान का घर लौटना पक्का हो गया था, लेकिन नेपाल ने हांगकांग को हराकर अफगानिस्तान को नेट रनरेट के हिसाब से सुपर सिक्स में खेलने का मौका दे दिया। सुपर सिक्स में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज और यूएई को शिकस्त दी। अफगानिस्तान को आश्चर्यजनक रूप से वापसी का मौका तब मिला, जब गुरुवार को जिंबाब्वे की टीम यूएई से तीन रन से हार गई। इसके बाद शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता को विश्व कप टिकट मिलना तय था। अफगानिस्तान ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप में एंट्री मार ली है।10 साल पुरानी है अफगानी टीम
पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। 2017 में इस टीम को टेस्ट का दर्जा भी मिल गया। अफगानिस्तान ने अपना पहला वनडे 2009 में खेला था और 10 सालों के सफर में वह इन्हें दो बार वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला। 2015 में भी अफगानी टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ में खेलती नजर आई थी और 2019 में फिर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाय कर लिया है। टीम के कप्तान राशिद खान हैं जिनके नाम दुनिया में सबसे कम उम्र का कप्तान बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। राशिद ने 19 साल 159 दिन की उम्र में अफगानिस्तान की कप्तानी की है। 35 साल के इतिहास में पहली बार जिंबाब्वे हुई बाहर2019 वर्ल्डकप खेलने वाली आखिरी दस टीमों में जिंबाब्वे का नाम नहीं है। 35 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब जिंबाब्वे की टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। वर्ल्डकप क्वॉलीफाय राउंड में जब यह टीम बाहर हुई तो खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी खूब रोए थे। जिंबाब्वे ने अपना पहला वनडे 1983 में खेला था। उस वक्त यह दुनिया की मजबूत टीमों में गिनी जाती थी। टीम में एंडी फ्लॉवर और ग्रांट फ्लॉवर जैसे दिग्गज बल्लेबाज थे, वहीं हेनरी ओलंगा जैसे तेज गेंदबाज के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेक देते थे। खैर इन दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद जिंबाब्वे क्रिकेट टीम का पतन शुरु हो गया। आज यह हालत है कि वह वर्ल्ड कप तक नहीं खेल पा रहे।ये हैं वर्ल्ड कप खेलने वाली 10 टीमें :1. भारत    2. दक्षिण अफ्रीका3. इंग्लैंड4. न्यूजीलैंड5. ऑस्ट्रेलिया6. पाकिस्तान7. बांग्लादेश8. श्रीलंका9. वेस्टइंडीज10. अफगानिस्तान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari