पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी करने से बाज नहीं आने वाला है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना की तरफ से सीमा पर हो रही गोलीबारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत की है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते दो दिनों में पाकिस्तान ने सीमा पर 200 रॉकेट दागे हैं।


वाशिंगटन (एएनआई)। अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के नापाक हरकतों से परेशान है। पाकिस्तानी सेना आये दिन अफगानिस्तान की सीमा पर अंधाधुंध गोलीबारी करती है। पाकिस्तान द्वारा सीमा पर की जा रही गोलीबारी को लेकर अफगानिस्तान ने उसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत की है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के हरकतों से परेशान होकर 22 अगस्त को यूएन को एक पत्र लिखा और उसमें कहा, 'पाकिस्तान आये दिन सीमा पर सैन्य उल्लंघन कर रहा है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'अफगानिस्तान : आत्मघाती हमले में 63 की मौत, राष्ट्रपति ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खत्म करने की खाई कसमदहशत में आए लोग
पिछले एक दशक से युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान ने इस पत्र में पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने 19 और 20 अगस्त के बीच कुनार प्रांत के शीलतान जिले में 200 से ज्यादा रॉकेट्स दागे हैं और अंधाधुंध गोलीबारी भी की है। इसी वजह से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। इसको लेकर पाकिस्तान से कई बार अपील की गई लेकिन इसके बावजूद उसकी ओर से गोलाबारी जारी है। इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।' अफगानिस्तान का कहना है कि इन हमलों से देश की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है और स्थानीय लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ गया है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने अपने पत्र में सुरक्षा परिषद से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर हो रही घुसपैठ के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Posted By: Mukul Kumar