अफगानिस्‍तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे कम दिनों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।


2 साल में रच दिया इतिहासकानपुर। बांग्लादेश के खिलाफ देहरादून में खेले गए पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान ने इतिहास रच दिया। राशिद सबसे कम समय में 50 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 2 साल 220 दिन में कर दिखाया। रविवार को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया, मेजबान अफगान टीम ने यह मुकाबला 45 रन से जीत लिया। इस जीत के हीरो राशिद खान रहे जिन्होंने मैच में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ राशिद के नाम सबसे कम दिनों में 50 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं, यह अफगान गेंदबाज मौजूदा वक्त में विश्व का नंबर 1 टी-20 बॉलर है।भारतीय गेंदबाज हैं बहुत पीछे


राशिद खान ने जो कारनामा इतनी जल्दी कर दिया, भारतीय गेंदबाज को उसे करने में पांच साल लग गए थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत की तरफ से सबसे तेज 50 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन हैं। अश्विन को इस मुकाम तक पहुंचने में 5 साल 289 दिन लग गए थे। उन्होंने यह रिकॉर्ड मार्च 2016 में अपने नाम किया था, हालांकि वह राशिद खान से बहुत पीछे हैं। सिर्फ कम समय में ही नहीं राशिद ने 50 विकेट लेने में अश्विन से 11 मैच कम खेले हैं। अश्विन ने जहां 42 मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया तो वहीं राशिद सिर्फ 31 मैचों में यहां तक पहुंच गए। महज 17 साल में किया इंटरनेशनल डेब्यूराशिद खान ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में खेलते हुए अक्टूबर में डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होंने इसी टीम के खिलाफ बुलवायो में टी20 मैच में भी डेब्यू किया। राशिद खान ने जब वन डे में डेब्यू किया था उस समय महज 17 साल और 28 दिन थे। इस डेब्यू में राशिद खान के प्रदर्शन से चयनकर्ता थोड़ा परेशान हुए क्योंकि इसमें कोई खास विकेट नहीं लिए थे। हालांकि गेंद पर इनका पूरा कंट्रोल दिखाई दिया था। इन्होंने 10 ओवर में 30 रन लेने के साथ बस एक विकेट लिया था लेकिन 4 महीने बाद इनका प्रदर्शन अच्छा होने लगा था।शानदार प्रदर्शन किया

इसके बाद इन्होंने एशिया कप में यूएई के खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2016 में इन्होंने नांबिया के खिलाफ खेलते हुए 3 विकेट लिए थे। इन्होंने 11 रनों के लिए 3 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद यह चर्चा में आ गए।शाहिद अफरीदी से इंस्पायरआपको जानकर हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह सच है। यह अफगानी खिलाड़ी पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी से इंस्पायर है। शाहिद आफरीदी ने भी 16 साल की उम्र में क्रिकेट में 1996 में डेब्यू किया था। जिसके बाद ही इन्होंने भी मैच में कम उम्र में डेब्यू किया। राशिद बिल्कुल शाहिद की तरह गेंद फेंकते हैं और वह दिन दूर नहीं जब अफरीदी जैसी धुंआधार बैटिंग राशिद के बल्ले से भी देखने को मिलेगी।तीन साल हुए डेब्यू किए और रिकॉर्ड तोड़ा 50 साल का, वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari