अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच रविवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 खेला गया। जिसमें अफगानियों को 29 रन से जीत मिली इसी के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज भी अपने नाम की।

कानपुर। अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को लखनऊ में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 29 रन से जीत मिली, इसी के साथ अफगानियों ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। आखिरी मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जवाब में कैरेबियाई टीम निर्धारित ओवर में 127 रन ही बना सकी। इस निर्णायक मैच में अफगानिस्तान को जीत दिलाने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज रहे। दाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। गुरबाज मैन ऑफ द मैच भी रहे।

दो साल से अजेय हैं अफगानी

दो सालों से अफगानिस्तान को टी-20 सीरीज में कोई भी टीम मात नहीं दे सकी। इस दौरान अफगानिस्तान ने छह सीरीज खेली और हर बार जीत दर्ज की। अफगानियों ने इस अजेय रिकाॅर्ड की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 2018 में की, तब दो मैचों की सीरीज पर अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे का पूरी तरह से सफाया किया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती। फिर आयरलैंड को लगातार दो सीरीज में 2-0, 3-0 से हराया। फिर बांग्लादेश से चार मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की और अब वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर अफगानिस्तान ने अपना अजेय रिकाॅर्ड बरकरार रखा।

Afghanistan's T20I record since January 2018:
2-0 v Zimbabwe ✔️
3-0 v Bangladesh ✔️
2-0 v Ireland ✔️
3-0 v Ireland ✔️
2-2 v Bangladesh 🤝
2-1 v West Indies ✔️
They last lost a T20I series in June 2017 🤯#AFGvWI pic.twitter.com/x5jiu7dhmc

— ICC (@ICC) 18 November 2019
2017 में हारे थे आखिरी बार
अफगानिस्तान ने आखिरी टी-20 सीरीज 2017 में हारी थी। ये सीरीज तीन मैचों की थी, जोकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई थी और कैरेबियाई टीम ने अफगानियों का पूरी तरह से सफाया किया था। हालांकि इसके बाद से कोई भी टीम अफगानिस्तान को टी-20 सीरीज में मात नहीं दे सकी है।
अब तक 53 मैच जीत चुकी है अफगान टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टी-20 रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। साल 2010 में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली अफगानिस्तान टीम ने पिछले नौ सालों में कुल 78 मैच खेले हैं जिसमें 53 में उन्हें जीत मिली वहीं 25 मैच वो हारे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari