क्रिकेट जगत में तेजी से उभरती अफगान टीम ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम से टी-20 सीरीज जीत ली। रविवार को हुए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अफगान ने विंडीज को 29 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

कानपुर। अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज मेजबान अफगान ने अपने नाम की। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जवाब में कैरेबियाई टीम निर्धारित ओवर में 127 रन ही बना सकी। इस निर्णायक मैच में अफगानिस्तान को जीत दिलाने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज रहे। दाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। गुरबाज मैन ऑफ द मैच भी रहे।

Afghanistan win by 29 runs!
They take the series 2-1 🏆
A superb display from Afghanistan's youngsters Rahmanullah Gurbaz, Mujeeb Ur Rahman, and Naveen-ul-Haq.#AFGvWI | SCORECARD 👇 https://t.co/hpZTD9ux04 pic.twitter.com/TlDHTHvoJ8

— ICC (@ICC) 17 November 2019


काफी रोमांचक रही ये सीरीज
इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए 41 रन से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। अब आखिरी मुकाबला सीरीज डिसाइडर था, जिसमें अफगानियों ने बाजी मारते हुए विंडीज जैसी दिग्गज टीम को टी-20 सीरीज में मात दी।

टी-20 का हाईएस्ट स्कोर अफगानिस्तान के नाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम है। अफगानियों ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari