The actor is questioned about his frequent visits to the Gulf countries.


उन्हें इजराइल गवर्नमेंट ने येरुसलम फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए इन्वाइट किया था, सो जरा आफताब के शॉक को इमेजिन करिए जब होस्ट ने उन्हें एक टेरर सस्पेक्ट की तरह ट्रीट किया. बीते दिनों उन्हें इंस्तांबुल जाते वक्त तेल अवीव में पूछ-ताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. वह वहां एनुअल फेस्ट के खत्म होने के बाद एक शॉर्ट हॉली-डे के लिए जा रहे थे. गल्फ कंट्री के लिए उनकी फ्रीक्वेंट विजिट पासपोर्ट पर दर्ज थीं इससे अथॉरिटीज को शक हुआ. उनके एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया, ‘उन्होंने उनसे हर तरह के सवाल किए, उनके गल्फ कंट्रीज बार-बार आने के मकसद से लेकर यहां उनकी पहचान के लोग और उनके नाम के मतलब तक के बारे में पूछा गया.’Checking out
उनका बैग भी अच्छी तरह से चेक किया गया. उनका हर आइटम बारीकी से देखा गया और स्क्रीनिंग मशीन में अलग-अलग रखा गया. उनके आई-पैड और आई-फोन तक को नहीं बख्शा गया. यहां तक कि उनसे इनबॉक्स भी चेक कराने पर जोर डाला गया.’

Posted By: Garima Shukla