Shraddha Murder Case : दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन ने तलवार से हमले के प्रयास के दौरान हत्यारोपी आफताब की सुरक्षा की है। लैब के बाहर तलवारधारी दो लोगों ने आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला करने का प्रयास किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। Shraddha Murder Case : श्रद्धा वाल्कर के हत्यारोपी आफताब पूनावाला की वैन पर सोमवार को हमले का मामला सामने आने के बाद उसकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई। वहीं अधिकारियों ने कहा कि कथित रूप से हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा तलवार से हमले के प्रयास के दौरान हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को बचा रहे पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन के थे। सोमवार शाम दिल्ली में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के कार्यालय के बाहर तलवारधारी दो लोगों ने आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला करने का प्रयास किया। कैदियों को जेल से कहीं भी ले जाने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन की है।

पुलिस कर्मी और आफताब पूनावाला सुरक्षित
ऐसे में आफताब पूनावाला ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार चलाने वालों के हमले के प्रयास के दौरान आफताब के साथ प्रभारी के रूप में एक एसआई रैंक सहित पांच पुलिसकर्मी थे। उन्होंने कहा, पुलिस कर्मी और आफताब सुरक्षित हैं। कथित झड़प के दौरान आफताब का पॉलीग्राफ परीक्षण दिन भर होने के बाद पुलिस द्वारा उसे ले जाया जा रहा था।

पॉलीग्राफ टेस्ट आज भी जारी रह सकता
वहीं इस संबंध में एफएसएल निदेशक संजीव गुप्ता ने एएनआई को बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को भी जारी रह सकता है। विशेषज्ञ टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है। हमारे परीक्षण पूरे होने के बाद नार्को परीक्षण किया जाएगा। आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है।

Posted By: Shweta Mishra