- पुलिस साइलेंट मोड में रहकर कर रही छानबीन

- क्राइम ब्रांच के साथ साइबर सेल व एसटीएफ जांच में जुटी

मेरठ : जली कोठी व्यापार संघ के अध्यक्ष व कारोबारी के अपह्त हुए बेटे का 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। शनिवार को सुबह से देर रात तक परिजनों के पास फिरौती के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। पुलिस साइलेंट मोड पर रहकर कार्रवाई कर रही है।

क्या है मामला

पटेल नगर व्यापार संघ अध्यक्ष व प्रॉपर्टी डीलर इरफान का 15 वर्षीय बेटा अरशम बीते शुक्रवार दोपहर को अपने घर से स्कूटी पर नमाज के लिए निकला था.देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। गांधी बाग के पास उसकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली। देर रात उसके परिजनों पर करोड़ों रुपये की फिरौती के लिए फोन आ गया।

एसटीएफ कर रही है जांच एसएसपी जे.रविंद्र गौड़ का कहना है कि इस मामले में क्राइम ब्रांच से लेकर एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है.उनका कहना है कि छात्र को सही सलामत बरामद कर लिया जाएगा।

दिनभर रही भीड़-

प्रॉपर्टी डीलर के घर डबलक वाली कोठी में शनिवार को आसपास के लोगों की भीड़ रही। सभी लोग छात्र की बरामदगी के लिए जानकारी हासिल करते रहे।

Posted By: Inextlive