बॉलीवुड की सफल भारतीय फिल्‍म अब पाकिस्‍तान की दहलीज पर पहुंच गयी है. बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म बीते शुक्रवार को पाकिस्‍तान कराची के एक मल्टिप्लेक्स में रिलीज हुयी. पूरे 40 साल बाद यह फिल्‍म जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला इंटरटेंमेंट के नेतृत्‍व में रिलीज हुयी. इसकी रिलीजिंग के दौरान कई बड़ी हस्‍ितयां मौजूद रही.


जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला इंटरटेंमेंटबॉलीवुड की सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्िक पूरी दुनिया में हैं. इसका साफ उदाहरण पाकिस्तान में रिलीज हुयी फिल्म शोल है. 40 साल बाद यह अब पाकिस्तान के कराची में एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुयी. पहली बार 3डी या 2डी में बडे पर्दे पर इस फिल्म को देखने के लिये लोग काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म दो दिन पूर्व शुक्रवार को जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला इंटरटेंमेंट के तत्वाधान में रिलीज हुई है. अमिताभ बच्चन और धर्मेंन्द्र अभिनीत बॉलीवुड क्लासिक की ब्लाकबस्टर फिल्म 'शोले'पाक में काफी चर्चा में हैं. रमेश शिप्पी की इस फिल्म के रिलीज के समय पाक में कई बड़ी हस्ितयां मौजूद रहीं.समीक्षा उमैर अल्वी ने की
पाक में रिलीज हुई इस शोले फिल्म की समीक्षा उमैर अल्वी ने की है. इस दौरान उनका कहना है कि मेरे मां पापा ने भी मुझे इस फिल्म के बारे में बहुत कुछ बताया था. जिससे मैं भी इसे देखने का काफी इच्छुक था. पाक में हमेशा से ही इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट झलक रहा था. ऐसे में अब वह वक्त आ गया जब लोग इसे पर्दे पर देख पायेंगे. इस फिल्म के दीवानो में वह की वह पीढी शामिल है जो भारत में फिल्म रिलीज के समय बिल्कुल बच्चे थे. इसके साथ्ा ही वे लोग भी शामिल हैं जो कभी इस फिल्म को वीसीआर आदि में चोरी छुपे देखते थे, क्योंकि एक समय ऐसा भी था कि पाक में भारतीय सिनेमा देखना गैरकानूनी था. जिससे लोग भारतीय सिनेमा के लिए तरसते थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh