22 को बारिश के आसार, 23 से मौसम साफ रहने की उम्मीद जता रहा मौसम विभाग

Meerut। बीते कई दिनों से लगातार बढ़ती सर्दी के चलते रविवार रात को घने कोहरे तो सोमवार सुबह कड़ाके की सर्दी से लोगों का जूझना पड़ा। वहीं सवेरे शीतलहर के कारण ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे। सर्द हवाओं के कारण 12 बजे के बाद ही शहर के मुख्य बाजारों में चहल-पहल शुरू हुई। कई जगह पर लोग अलाव का सहारा लेकर सर्द हवाओं का मुकाबला करते दिखे। मौसम वैज्ञानिक डॉ। ए। एन। सुभाष के मुताबिक बर्फ से ढके पहाड़ों से टकराकर आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से शहर में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।

धूप खिलने से मिली राहत

सोमवार दिनभर सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आए वहीं दोपहर को खिली धूप के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम वैज्ञानिक डॉ। ए। एन। सुभाष के अनुसार आज और कल कोहरा छाया रहेगा और 22 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसके बाद 26 तक धूप व मौसम साफ रहने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के द्वारा सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे ये रहेगा तापमान

दिन न्यूनतम अधिकतम

21 जनवरी 7 18

22 जनवरी 7 19

23 जनवरी 7 18

24 जनवरी 6 17

25 जनवरी 6 18

26 जनवरी 6 19

Posted By: Inextlive