- रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, परमिट के लिए पहुंचे लोग

- लाइसेंस संबंधी कार्य अभी नहीं हुआ शुरू

लॉकडाउन के 65 दिन बाद आरटीओ दफ्तर की रौनक मंगलवार से फिर लौट आयी। परिवहन विभाग की गाइडलाइन के तहत आरटीओ में कामकाज शुरू हो गया, लेकिन अभी ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं रजिस्ट्रेशन और वाहनों के फिटनेस, परमिट संबंधी रुके काम शुरू हुए। आरटीओ दफ्तर में प्रवेश करने वाले सभी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कर्मचारी और आवेदकों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी होगा।

पहले दिन ये हुआ कार्य

- लॉकडाउन से पहले ब्रिकी 35 व्हीकल का हुआ रजिस्ट्रेशन

- 05 फिटनेस संबंधित दस्तावेज अप्लाई किया गया

- 03 व्हीकल मिले अनफिट, 02 फिटनेस संबंधित हुआ कार्य

इस गाइडलाइन के तहत होगा काम

- गाइडलाइन के तहत सिर्फ डीलर ही वीआईडी जारी करने के बाद अपने प्रतिनिधि के माध्यम से व्हीकल के दस्तावेज आरटीओ भेजेंगे

- व्हीकल रजिस्ट्रेशन के लिए वाहन मालिक या उनके प्रतिनिधि दफ्तर नहीं आएंगे।

- वाहनों के फिटनेस और परमिट का काम होंगे

- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

- आवंटित स्लॉट के तहत 50 परसेंट ही परमिट होंगे।

- नए लर्निंग लाइसेंस नहीं बनेंगे, पुराने लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की जगह नए स्मार्ट कार्ड नहीं बनेंगे

- दूसरे स्टेट से लाए गए व्हीकल के नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे नाम पते में सुधार नहीं होगा।

- परमिट के लिए लगे आवेदनों को पास कर परमिट जारी करने के संबंध बैठक नहीं होगी।

परमिट फिटनेस और पंजीयन कार्य शुरू हो गया है, लेकिन नया लाइसेंस नहीं बनाया जा रहा है। सभी कार्य कोरोना संबंधी मिले गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है

डा। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive